इस दीवाली मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम के अति पावन भजन “दिवाली सांग लिरिक्स | Diwali Song Lyrics” वीडियो और PDF के साथ निचे दिए गए है। भजनो में राम भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।
Diwali Song Lyrics

Mere Tumhare Sabke Liye Happy Diwali Lyrics
ये दिन जहाँ में हर कहीं
भर दे रोशनी उसी के प्यार की
दिल दिल से, वो मिला डे हर चेहरा वो खिला दे
रुत लाये आज ख़ुशियों की
ये दिन जहाँ में हर कहीं
भर दे रोशनी उसी के प्यार की
दिल दिल से, वो मिला डे हर चेहरा वो खिला दे
रुत लाये आज ख़ुशियों की
मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली
सारे सितारे उसके लिए हैप्पी दिवाली
मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली
सारे सितारे उसके लिए हैप्पी दिवाली
हम सभी में हर किसी के दिल में है वोही
हो ज़मीं या आसमां हो वो है हर कहीं
रोशिनी ये म्यूजिक का नाम है
ये जहाँ सारा उसी का कम है
उसने बनायी सबके लिए हैप्पी दिवाली
सारे सितारे उसके लिए हैप्पी दिवाली
उसने बनायीं सबके लिए हैप्पी दिवाली
सारे सितारे उसके लिए हैप्पी दिवाली
उसने कहा की जब मैं कहूँ
आएगा वो मेरे लिए
क्यों ना भला मैं दूर रहूँ
आएगा वो मेरे लिए
उसने कहा की जब मैं कहूँ
आएगा वो मेरे लिए
आएगा वो मेरे लिए
आएगा वो मेरे लिए
दुनिया मेरी कैसे चमके
जैसे रोशनी ने रोशनी हो भर दी हर कहीं
दुनिया सारी ऐसी महके
जैसे इस ख़ुशी में हर कहीं वो महके हर कहीं
आज जहाँ भी तुम रहो
चलो साथ हमारे अब कहो
से हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली
आज मिले तुमसे कोई उसे
तुम भी बड़े दिल से मिलो
से हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली
आज जहाँ भी तुम रहो
चलो साथ हमारे अब कहो
से हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली
आज मिले तुमसे कोई उसे
तुम भी बड़े दिल से मिलो
से हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली
मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली
Diwali Song Lyrics
Happy Diwali Lyrics
Yeh Din
Jahaan Mein Har Kahin
Bhar De Roshani
Usi Ke Pyaar Ki
Dil Dil Se
Woh Mila De
Har Chehra
Woh Khila De
Rut Laaye Aaj
Khushiyon Ki
Yeh Din
Yeh Din Jahaan Mein Har Kahi Kahi
Bhar De Roshani Roshani
Usi Ke Pyar Ki
Usi Ke Pyar Ki
Dil Dil Se Woh Mila
De Har Chehra Woh Khila De
Rut Laaye Aaj Khushiyon Ki
Mere Tumhare Sabke
Liye Happy Diwali
Saare Sitaarein Uske
Diye Happy Diwali
Mere Tumhare Sabke
Liye Happy Diwali
Saare Sitaarein Uske
Diye Happy Diwali
Ham Sabhi Mein Har
Kisike Dil Mein Hai Wahi
Ho Zameen Ya Asmaan
Ho Woh Hai Har Kaheen
Roshani
Roshani
Roshani
Yeh Music Ka Naam Hain
Yeh Jahaan
Yeh Jahaan
Yeh Jahaan
Saara Usi Ka Kaam Hain
Usne Banayi Sabke
Liye Happy Diwali
Saare Sitaarein
Uske Diye Happy Diwali
Usne Banayi Sabke
Liye Happy Diwali
Saare Sitaarein
Uske Diye Happy Diwali
Usne Kaha Ke Jab Main
Kahun Aayega Woh Mere Liye
Kyun Na Bhala Main Duurr Rahu
Aayega Woh Mere Liye
Usne Kaha Ke Jab Main Kahun
Aayega Woh Mere Liye
Aayega Woh Mere Liye
Aayega Woh Mere Liye
Duniya Meri
Kaise Chamke Jaise
Roshani Ne Roshani
Ho Bhar Di Har Kahi
Duniya Saari
Aaise Mehake
Jaise Iss Khushi
Mein Har Kali Ho
Mehaki Har Kahi
Aaj Jahaa Bhi Tum Raho
Chalo Saath Hamare
Ab Kaho Say
Happy Diwali
Happy Diwali
Aaj Miley Tumse
Koi Use Tum Bhi
Bade Dil Se Milo
Say
Happy Diwali.
Diwali Song Lyrics
Jagmagati Diwali Ki Raat Aa Gayi Lyrics
जगमगाती दिवाली की रात आ गयी
जैसे तारों की घर में बारात आ गयी
जगमगाती दिवाली की रात आ गयी
जैसे फूल के चेहरे पे रंग आ गया
जैसे कलियों को हँसने का ढंग आ गया
जैसे दुल्हन नसीहत से शर्मा गयी
जगमगाती दिवाली की रात आ गयी
दीपों माला की धरती पे सुनके खबर
चाँद निकला नहीं आज आकाश पर
आज धरती भी आकाश पर छा गयी
जगमगाती दिवाली की रात आ गयी
Diwali Song Lyrics
The Happy Diwali Song Lyrics
है गुलाबी गुलाबी मौसम
धड़कन भी तो है रोशन
हर दिल में जगमग होती है
खुशियां बाँट लो हर पल हो
हर जीवन उज्ज्वल
ज्योति से जलती ज्योति है
मुस्कानो की मिठाइयां हस्ती हवाइयां
देखो जहां भी अपना लगे
अब तो मिटाएं नफ़रतें रहें मोहब्बतें
के राम जी की ब्लेसिंग से
आई है फिर से हैप्पी वाली
फीलिंग ले के दिवाली
आई है फिर से हैप्पी वाली
फीलिंग ले के दिवाली
हैप्पी दीवाली, हैप्पी दीवाली
हैप्पी दीवाली, हैप्पी दीवाली
सब को गले से लगाएंगे
रोते हुओं को हसाएंगे
ले के उम्मीदों की इक फुलझड़ी
हम मोहब्बत के दीपक जलाएंगे
पूजा की थाली सजाएंगे
हम अपने सर को झुकाएंगे
सबकी मनोकामना होगी पूरी
जो राम जी कृपा बरसाएंगे
तो नये सपने लिए सब अपने लिए
आओ हम झूमे नाचे गाएं रे
अब तो मिटाएं नफ़रतें रहें मोहब्बतें
के राम जी की ब्लेसिंग से
आई है फिर से हैप्पी वाली
फीलिंग ले के दिवाली
आई है फिर से हैप्पी वाली
फीलिंग ले के दिवाली
हैप्पी दीवाली, हैप्पी दीवाली
वैरी हैप्पी दीवाली
हैप्पी दीवाली
Diwali Song Lyrics
Aayee Ab Ki Saal Diwali Lyrics
आई अब की साल दिवाली
मुंह पर अपने खून मले
चारों तरफ है घोर अंधेरा
घर में कैसे दीप जले
आई अब की साल दिवाली
बालक तरसे फुलझड़ियों को
दीपों को दीवारें
माँ की गोदी सूनी सूनी
आँगन कैसे संवारे
राह में उनकी जाओ उजालों
बन में जिनकी शाम ढले
आई अब की साल दिवाली
जिनके दम से जगमग
जगमग करती थी ये रातें
चोरी चोरी हो जाती थी
मन से मन की बातें
छोड़ चले वो घर में अमावस
ज्योति लेकर साथ चले
आई अब की साल दिवाली
टप-टप टप-टप टपके आंसू
छलकी खाली थाली
जाने क्या क्या समझाती है
आँखों की ये लाली
शोर मचा है आग लगी है
कटते हैं पर्वत पे गले
आई अब की साल दिवाली
Diwali Song Lyrics
Diwali Phir Aa Gayi Sajni Lyrics
दीवाली फिर आ गई सजनी
दीवाली फिर आ गई सजनी
हाँ हाँ मन का दीप जलालें
हाँ हाँ मन का दीप जलालें
दीवाली फिर आ गई सजनी
आमत के यूँ दीप जलाएं क्यूँ
आकाश के तारे
आमत के यूँ दीप जलाएं क्यूँ
आकाश के तारे
जगमग जगमग हो
सब दुनिया सो जाये अंधियारे
जगमग जगमग हो
सब दुनिया सो जाये अंधियारे
आँख मलते मलते सजनी
आँख मलते मलते सजनी
जाग उठे उजियारे दीवाली
फिर आ गयी सजनी
दीवाली फिर आ गयी सजनी
हाँ हाँ मन का दीप जलाले
दीवाली फिर आ गयी सजनी
हे री सखी चल नन्द गाँव को
लेकर मन की माला
हे री सखी चल नन्द गाँव को
लेकर मन की माला
दे आये अंधियारे मन के ले
आये उजियाला
दे आये अंधियारे मन के ले
आये उजियाला
जमुना तट पर चल कर सखी
जमुना तट पर चल कर सखी
जीवन के सुख पले
दीवाली फिर आ गई सजनी
दीवाली फिर आ गई सजनी
Diwali Song Lyrics
Ek Woh Bhi Diwali Thi Lyrics
एक वो भी दीवाली थी,
एक ये भी दीवाली है
उजड़ा हुआ गुलशन है,
रोता हुआ माली है
एक वो भी दीवाली थी,
एक ये भी दीवाली है
उजड़ा हुआ गुलशन है,
रोता हुआ माली है
बाहर तो उजाला है,
मगर दिल में अँधेरा
समझो ना इसे रात,
ये है ग़म का सवेरा
बाहर तो उजाला है,
मगर दिल में अँधेरा
समझो ना इसे रात,
ये है ग़म का सवेरा
क्या दीप जलाएँ हम,
तक़दीर ही काली है
उजड़ा हुआ गुलशन है,
रोता हुआ माली है
ऐसे ना कभी दीप किसी दिल का बुझा हो
मैं तो वो मुसाफ़िर हूँ जो रस्ते में लुटा हो
ऐसे ना कभी दीप किसी दिल का बुझा हो
मैं तो वो मुसाफ़िर हूँ जो रस्ते में लुटा हो
ऐ मौत, तू ही आजा,
दिल तेरा सवाली है
उजड़ा हुआ गुलशन है,
रोता हुआ माली है
Diwali Song Lyrics
Deepawali Manai Suhani Lyrics
दीपावली मनाई सुहानी
दीपावली मनाई सुहानी
मेरे साई के हाथों में जादू का पानी
दीपावली मनाई सुहानी
दीपावली मनाई सुहानी
मेरे बाबा के हाथों में जादू का पानी, दीपावली
श्रद्धा के दीपक भक्ति की ज्योति
श्रद्धा के दीपक भक्ति की ज्योति
सत्य प्रेम की जलती निशानी
सत्य प्रेम की जलती निशानी
दीपावली मनाई सुहानी
दीपावली मनाई सुहानी
मेरे बाबा के हाथों में जादू का पानी
दीपावली मनाई सुहानी, दीपावली
मेरे साई की अमृत वाणी
मेरे साई की अमृत वाणी
मैं तो भई रे साई की दीवानी
मैं तो भई रे साई की दीवानी
द्वारका भई ये वेद पुरानी
द्वारका भई ये वेद पुरानी
दीपावली मनाई सुहानी
दीपावली मनाई सुहानी
मेरे साई के हाथों में जादू का पानी
दीपावली मनाई सुहानी
दीपावली मनाई सुहानी
मेरे बाबा के हाथों में जादू का पानी
दीपावली, दीपावली
Diwali Song Lyrics
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्तो को यह आर्टिकल “दिवाली सांग लिरिक्स | Diwali Song Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। ‘दिवाली सांग लिरिक्स | Diwali Song Lyrics’ भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।