मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का अति पावन भजन “राम का लेते नाम चलो भजन लिरिक्स | Ram Ka Lete Naam Chalo Bhajan Lyrics” – बेटी प्रियंका जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में राम भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।
Ram Ka Lete Naam Chalo Bhajan Lyrics
राम का लेते नाम चलो ।
चित्रकूट के धाम चलो ।।
राम घाट पे थे सिया राम,
और लखन के साथ किया था स्नान ।
सब जाने है ये माने है,
भव से वो तर जायेंगे ।।
जो राम का ध्यान लगाएंगे,
राम का लेते नाम चलो ।
चित्रकूट के धाम चलो,
कुटिया तुलसीदास जी की यहाँ ।।
राम का नाम थे गाते तुलसी जहां,
श्री राम को जो ध्याते है ।
सारे सुख वो पाएंगे,
जो राम रमईया गायेंगे ।।
राम का लेते नाम चलो ।
चित्रकूट के धाम चलो ।।
सारे जग में निराला पावन धाम,
कण कण पे बसते है जहां श्री राम ।
पर्वत कहे नदिया कहे,
राम नाम की छाया में ।।
ये जीवन अपना बिताएंगे,
राम का लेते नाम चलो ।
चित्रकूट के धाम चलो ।।
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्तो को यह आर्टिकल “राम का लेते नाम चलो भजन लिरिक्स | Ram Ka Lete Naam Chalo Bhajan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद Ram Ka Lete Naam Chalo Bhajan Lyrics‘ भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।