मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का अति पावन भजन “बड़े करुणामयी है सीतापति लिरिक्स | Bade Karunamayi Hai Sitapati Lyrics” – राजेंद्र प्रसाद सोनी जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में राम भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।
Bade Karunamayi Hai Sitapati Lyrics
बड़े करुणामयी है सीतापति,
ऐसे चर्चे प्रभु के सुने है मगर ।
है दयावान उनसा नही और कोई,
ऐसे चर्चे प्रभु के सुने है मैंने ।।
गीध को अपने हाथों में लेकर के जब,
आंख से आपने आंसू बहाया किये ।
किया निज कर से तारन तरण गीध का,
ऐसे चर्चे प्रभु के सुने है मैंने ।।
किया अधरम अहिल्या से जब इंद्र ने,
क्रोध से पति के श्रापित अहिल्या हुई ।
छू के चरणों से पावन किया था उसे,
ऐसे चर्चे प्रभु के सुने है मैंने ।।
जाति की भीलनी बूढ़ी शबरी के घर,
आप बहुचे पुजारिन बड़ी खुश हुई ।
“राजेंद्र”जूठे ही फल खा उधारा उसे,
ऐसे चर्चे प्रभु के सुने है मैंने ।।

Bade Karunamayi Hai Sitapati Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्तो को यह आर्टिकल “बड़े करुणामयी है सीतापति लिरिक्स | Bade Karunamayi Hai Sitapati Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Bade Karunamayi Hai Sitapati Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।