मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का भजन “राम नाम तू ले रे बन्दे लिरिक्स | Ram Nam Tu Le Re Bande Lyrics” – बेटी प्रियंका जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में राम भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।
राम नाम तू ले रे बन्दे लिरिक्स
Ram Nam Tu Le Re Bande Lyrics
राम नाम तू ले रे बंदे जीवन सफल बनेगा तेरा,
जीवन सफल बनेगा तेरा
राम नाम तू ले रे बंदे जीवन सफल बनेगा तेरा,
मॉस मदिरा पी का ढोले राम नाम तू कही न बोले
इक दिन अटके सास बीच में बंदे मरेगा होले होले
बोरी बिस्तर बाँध ले बेटा मरघट में तू ला ले डेरा
राम नाम तू ले रे बंदे जीवन सफल बनेगा तेरा,
गलत काम न कर बंदे यु बहुत बुरी बदनामी है
इस पल में इस चक्र में घर की हो जा नीलामी है
प्यार के मोह माया में फस के ज्यादा घने मजे तू लेगा
राम नाम तू ले रे बंदे जीवन सफल बनेगा तेरा,
विकास चोधरी या पिया को राम का गुण तू गाना है
जो भी आता इस धरती पर वापिस उसको जाना है
इक दिन उतम छोकर चारो और तेरे बन जाएगा घेरा
राम नाम तू ले रे बंदे जीवन सफल बनेगा तेरा।
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्तो को यह आर्टिकल “राम नाम तू ले रे बन्दे लिरिक्स | Ram Nam Tu Le Re Bande Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। ‘Ram Nam Tu Le Re Bande Lyrics‘ भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।