Laddu Ram Naam Ka Khale lyrics
लड्डू राम नाम का खा ले,
तेरा हो जागा कल्याण
भर भर बुकटे मेहंदीपुर में,
बाँट रहे हनुमान,
लड्डू राम नाम का खा ले…
राम नाम का यह लड्डू भई,
हनुमान ने खाया
सीता राम है वसे रोम में,
सीना फाड़ दिखाया,
लड्डू राम नाम का खा ले…
यह लड्डू भिलनी ने खाए,
हो गई राम दीवानी
रोज़ झोंपड़ी साफ़ करे और,
रोज़ छिड़कती पानी,
लड्डू राम नाम का खा ले…
जिसने भी यह खाया लड्डू,
चमत्कार दिखलाया
पत्थर की बनी अहिलिया नारी,
सुंदर हो गई काया,
लड्डू राम नाम का खा ले…
छोटा सा राणा ओम प्रकाश को,
यह ही लड्डू भाए
बाला जी की सेवा करके,
वहां के भक्त कहाए ,
लड्डू राम नाम का खा ले…
ऋषि महात्मा सन्यासी भई,
यह ही लड्डू खाते
जय भगवान भी यह लड्डू हाँ,
भई गुरु मुरार से लाते,
लड्डू राम नाम का खा ले…
लड्डू राम नाम का खा ले,
तेरा हो जागा कल्याण
भर भर बुकटे मेहंदीपुर में,
बाँट रहे हनुमान,
लड्डू राम नाम का खा ले…
