मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का अति पावन भजन “भर लाई गगरिया राम रस की लिरिक्स | Bhar Layi Gagariya Ram Ras Ki Lyrics” – काजल मलिक जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में राम भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।
Bhar Layi Gagariya Ram Ras Ki Lyrics
भर लाई गगरिया राम रस की ।
राम रस की रे हरि के रस की ।।
ब्रह्मा ने पी ली विष्णु ने पी ली,
भोले बाबा ने पी ली लगाय चुस्की ।
भर लाई गगरिया राम रस की,
राम रस की रे हरि के रस की ।।
राम जी ने पी ली लक्ष्मण ने पी ली,
भक्त हनुमत ने पी ली लगाय चुस्की ।
भर लाई गगरिया राम रस की,
राम रस की रे हरि के रस की ।।
साधुओं ने पी ली संतों ने पी ली,
मुनि नारद ने पी ली लगाय चुस्की ।
भर लाई गगरिया राम रस की,
राम रस की रे हरि के रस की ।।
गोपियों ने पी ली सखियों ने पी ली,
सभी भक्तों ने पी ली लगाय चुस्की ।
भर लाई गगरिया राम रस की,
राम रस की रे हरि के रस की ।।

Bhar Layi Gagariya Ram Ras Ki Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्तो को यह आर्टिकल “अयोध्या करती है आव्हान भजन लिरिक्स | Ayodhya Karti Hai Avhan Hindi Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Bhar Layi Gagariya Ram Ras Ki Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।