Top 10 Desh Bhakti Geet Lyrics in Hindi

आज हम यहाँ आपके लिए “टॉप 10 देशभक्ति गीत | Top 10 Desh Bhakti Geet Lyrics in hindi” लेकर आये है। Desh Bhakti Geet Lyrics in hindi के साथ साथ वीडियो भी उपलब्ध करवाई गयी है।

Top 10 Desh Bhakti Geet Lyrics in hindi
Famous Desh Bhakti Gane Ke Lyrics

Top 10 Desh Bhakti Geet Lyrics in hindi

भारतीय संस्कृति और विरासत का हिस्सा बने हुए देश भक्ति गीत हमेशा से हमारे दिलों में खास स्थान रखते हैं। ये गीत हमें अपनी मिट्टी, अपनी संस्कृति, और अपनी आज़ादी के महत्व को समझाते हैं। “Top 10 Desh Bhakti Geet Lyrics In Hindi” ऐसे विशेष गीतों का संग्रह है, जो हमें हमारी राष्ट्रीयता और देश प्रेम की ओर प्रेरित करते हैं। चाहे वो राष्ट्रीय त्योहार हो या विशेष अवसर, इन गीतों के माध्यम से हम अपनी देशभक्ति का अहसास कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन गीतों के बारे में जो हमें हमारे देश की ओर और भी नज़दीक लाते हैं।

1. Kar Chale Hum Fida Desh Bhakti Geet Lyrics

कर चले हम फ़िदा,
जान-ओ-तन साथियो,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।।

सांस थमती गई,
नब्ज जमती गई,
फिर भी बढ़ते कदम,
को ना रुकने दिया,
कट गये सर हमारे तो,
कुछ ग़म नही,
सर हिमालय का हमने,
न झुकने दिया
मरते मरते रहा,
बाँकपन साथीयों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।।

जिन्दा रहने के मौसम,
बहुत हैं मगर,
जान देने की रुत,
रोज आती नही,
हुस्न और इश्क दोनो,
को रुसवा करे,
वो जवानी जो खूँ में,
नहाती नही,
बाँध लो अपने सर पर,
कफ़न साथीयों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।।

राह कुर्बानियों की ना,
वीरान हो,
तुम सजाते ही रहना,
नये काफ़िले,
फ़तह का जश्न,
इस जश्न के बाद है,
जिन्दगी मौत से,
मिल रही है गले,
आज धरती बनी है,
दुल्हन साथीयों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।।

खेंच दो अपने खूँ से,
जमीं पर लकीर,
इस तरफ आने पाये ना,
रावण कोई,
तोड़ दो हाथ अगर,
हाथ उठने लगे,
छूने पाये ना सीता का,
दामन कोई,
राम भी तुम तुम्हीं,
लक्ष्मण साथीयों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।।

कर चले हम फ़िदा,
जान-ओ-तन साथियो,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।।

Famous Desh Bhakti Geet :


2. दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए लिरिक्स

Desh Bhakti Song Lyrics In Hindi

मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू ।
तेरा सबकुछ मैं, मेरा सबकुछ तू ।।

हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए ।
दिल दिया है, जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए ।।

तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा, तू मेरा अभिमान है,
ऐ वतन मेहबूब मेरे तुझपे दिल कुर्बान है ।
हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए,
दिल दिया है, जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए ।।

हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई, हमवतन हमनाम है,
जो करे इनको जुदा मजहब नहीं इल्ज़ाम है ।
हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए,
दिल दिया है, जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए ।।

तेरी गलियों में चलाकर नफरतों की गोलियां,
लुटते है कुछ लुटेरे दुल्हनों की डोलियाँ ।
लूट रहे है आप वो अपन घरों को लूटकर,
खेलते हैं बेख़बर अपने लहू से होलिया ।।


3. Aye Mere Watan Ke Logo Deshbhakti Geet Lyrics

पुराने देश भक्ति गीत लिस्ट

ऐ मेरे वतन के लोगों,
तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन हैं हम सब का,
लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर,
वीरों ने हैं प्राण गवाये,
कुछ याद उन्हें भी कर लो,
कुछ याद उन्हें भी कर लो,
जो लौट के घर ना आये,
जो लौट के घर ना आये।

ऐ मेरे वतन के लोगों,
ज़रा आँख में भर लो पानी,
जो शहीद हुये हैं उनकी,
ज़रा याद करो कुर्बानी,
ऐ मेरे वतन के लोगों,
ज़रा आँख में भर लो पानी,
जो शहीद हुये हैं उनकी,
ज़रा याद करो कुर्बानी।।

जब घायल हुआ हिमालय,
ख़तरे में पड़ी आज़ादी,
जब तक थी साँस लड़े वो,
जब तक थी साँस लड़े वो,
फिर अपनी जान बिछा दी,
संगीन पे धर कर माथा,
सो गये अमर बलिदानी,
जो शहीद हुये हैं उनकी,
ज़रा याद करो कुर्बानी।।

जब देश में थी दीवाली,
वो खेल रहे थे होली,
जब हम बैठे थे घरों में,
जब हम बैठे थे घरों में,
वो झेल रहे थे गोली,
थे धन्य जवान वो अपने,
थी धन्य वो उनकी जवानी
संगीन पे धर कर माथा,
सो गये अमर बलिदानी,
जो शहीद हुये हैं उनकी,
ज़रा याद करो कुर्बानी।।

कोई सिख कोई जाट मराठा,
कोई गुरखा कोई मद्रासी,
सरहद पर मरनेवाला,
सरहद पर मरनेवाला,
सरहद पर मरनेवाला,
हर वीर था भारत वासी,
जो खून गिरा पर्वत पर,
वो खून था हिंदुस्तानी,
जो शहीद हुये हैं उनकी,
ज़रा याद करो कुर्बानी।।

थी खून से लथपथ काया,
फिर भी बंदुक उठाके,
दस दस को एक ने मारा,
फिर गिर गये होश गँवा के,
जब अंत समय आया तो,
जब अंत समय आया तो,
कह गये के अब मरते हैं,
खुश रहना देश के प्यारों,
अब हम तो सफ़र करते हैं,
अब हम तो सफ़र करते हैं,
क्या लोग थे वो दीवाने,
क्या लोग थे वो अभिमानी,
जो शहीद हुये हैं उनकी,
ज़रा याद करो कुर्बानी।।

तुम भूल ना जाओ उनको,
इसलिए कही ये कहानी,
जो शहीद हुये हैं उनकी,
ज़रा याद करो कुर्बानी।।

जय हिंद, जय हिंद की सेना,
जय हिंद, जय हिंद की सेना।


4. Ae Mere Pyare Vatan Deshbhakti Geet Lyrics

ऐ मेरे प्यारे वतन,
ऐ मेरे बिछड़े चमन,
तुझपे दिल कुर्बान,
तू ही मेरी आरज़ू,
तू ही मेरी आबरू,
तू ही मेरी जान।।

तेरे दामन से जो आए,
उन हवाओं को सलाम,
चूम लूँ मैं उस ज़ुबां को,
जिसपे आए तेरा नाम,
सबसे प्यारी सुबह तेरी,
सबसे रंगीं तेरी शाम,
तुझपे दिल कुर्बान,
तू ही मेरी आरज़ू,
तू ही मेरी आबरू,
तू ही मेरी जान।।

माँ का दिल बन के कभी,
सीने से लग जाता है तू,
और कभी नन्हीं सी बेटी,
बन के याद आता है तू,
जितना याद आता है मुझको,
उतना तड़पाता है तू,
तुझपे दिल कुर्बान,
तू ही मेरी आरज़ू,
तू ही मेरी आबरू,
तू ही मेरी जान।।

छोड़ कर तेरी गली को,
दूर आ पहुंचे हैं हम,
है मगर ये ही तमन्ना,
तेरे ज़र्रों की कसम,
जिस जगह पैदा हुए थे,
उस जगह ही निकले दम,
तुझपे दिल कुर्बान,
तू ही मेरी आरज़ू,
तू ही मेरी आबरू,
तू ही मेरी जान।।

ऐ मेरे प्यारे वतन,
ऐ मेरे बिछड़े चमन,
तुझपे दिल कुर्बान,
तू ही मेरी आरज़ू,
तू ही मेरी आबरू,
तू ही मेरी जान।।


5. संदेशे आते हैं लिरिक्स

संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं,
जो चिट्ठी आती है वो पूछे जाती है ।
के घर कब आओगे के घर कब आओगे,
लिखो कब आओगे के तुम बिन ये घर सूना सूना है ।।

संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं,
जो चिट्ठी आती है वो पूछे जाती है ।
के घर कब आओगे के घर कब आओगे,
लिखो कब आओगे के तुम बिन ये घर सूना सूना है ।।

किसी दिलवाली ने किसी मतवाली ने,
हमें खत लिखा है ये हमसे पूछा है ।
किसी की साँसों ने किसी की धड़कन ने,
किसी की चूड़ी ने किसी के कंगन ने ।।

किसी के कजरे ने किसी के गजरे ने,
महकती सुबहों ने मचलती शामों ने ।
अकेली रातों में अधूरी बातों ने,
तरसती बाहों ने और पूछा है तरसी निगाहों ने ।।

के घर कब आओगे के,
घर कब आओगे ।
लिखो कब आओगे,
के तुम बिन ये दिल सूना सूना है ।।

संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं,
जो चिट्ठी आती है वो पूछे जाती है ।
के घर कब आओगे के घर कब आओगे,
लिखो कब आओगे के तुम बिन ये घर सूना सूना है ।।

मोहब्बत वालों ने हमारे यारों ने,
हमें ये लिखा है कि हमसे पूछा है ।
हमारे गाँवों ने आम की छांवों ने,
पुराने पीपल ने बरसते बादल ने ।।

खेत खलियानों ने हरे मैदानों ने,
बसंती बेलों ने झूमती बेलों ने ।
लचकते झूलों ने दहकते फूलों ने,
चटकती कलियों ने और पूछा है गाँव की गलियों ने ।।

के घर कब आओगे के,
घर कब आओगे ।
लिखो कब आओगे,
के तुम बिन गाँव सूना सूना है ।।

संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं,
जो चिट्ठी आती है वो पूछे जाती है ।
के घर कब आओगे के घर कब आओगे,
लिखो कब आओगे के तुम बिन ये घर सूना सूना है ।।

कभी एक ममता की प्यार की गंगा की,
जो चिट्ठी आती है साथ वो लाती है ।
मेरे दिन बचपन के खेल वो आंगन के,
वो साया आंचल का वो टीका काजल का ।।

वो लोरी रातों में वो नरमी हाथों में,
वो चाहत आँखों में वो चिंता बातों में ।
बिगड़ना ऊपर से मोहब्बत अंदर से,
करे वो देवी माँ यही हर खत में पूछे मेरी माँ ।।

के घर कब आओगे,
के घर कब आओगे ।
लिखो कब आओगे,
के तुम बिन आँगन सूना सूना है ।।

संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं,
जो चिट्ठी आती है वो पूछे जाती है ।
के घर कब आओगे के घर कब आओगे,
लिखो कब आओगे के तुम बिन ये घर सूना सूना है ।।

ऐ गुजरने वाली हवा बता,
मेरा इतना काम करेगी क्या ।
मेरे गाँव जा मेरे दोस्तों को सलाम दे,
मेरे गाँव में है जो वो गली ।।

जहाँ रेहती है मेरी दिलरुबा,
उसे मेरे प्यार का जाम दे ।
उसे मेरे प्यार का जाम दे ।।

वहीं थोड़ी दूर है घर मेरा मेरे घर में है मेरी बूढ़ी माँ,
मेरी माँ के पैरों को छू के तू उसे उसके बेटे का नाम दे ।
ऐ गुजरने वाली हवा ज़रा मेरे दोस्तों,
मेरी दिलरुबा मेरी माँ को मेरा पयाम दे,
उन्हें जा के तू ये पयाम दे ।।

मैं वापस आऊंगा मैं वापस आऊंगा,
घर अपने गाँव में उसी की छांव में ।
कि माँ के आँचल से गाँव की पीपल से,
किसी के काजल से किया जो वादा था वो निभाऊंगा ।।

मैं एक दिन आऊंगा मैं एक दिन आऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा मैं एक दिन आऊंगा ।।


6. मेरा रंगदे बसंती चोला देशभक्ति गीत लिरिक्स

मेर रंग दे बसंती चोला
हो आज रंग दे हो माँ ऐ रंग दे
मेर रंग दे बसंती चोला

आज़ादी को चली ब्याहने दीवानों की टोलियाँ
खून से अपने लिखे देंगे हम इंक़लाब की बोलियाँ
हम वापस लौटेंगे लेकर आज़ादी का डोला
मेर रंग दे …

ये वो चोला है के जिस पे रंग न चढ़े दूजा
हमने तो बचपन से की थी इस चोले की पूजा
कल तक जो चिंगारी थी वो आज बनी है शोला
मेर रंग दे …

सपनें में देखा था जिसको आज वही दिन आया है
सूली के उस पार खड़ी है माँ ने हमें बुलाया है
आज मौत के पलड़े में जीवन को हमने तौला
मेर रंग दे …


7. है प्रीत जहाँ की रीत सदा देशभक्ति गीत लिरिक्स

जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने,
दुनिया को तब गिनती आई
तारों की भाषा भारत ने,
दुनिया को पहले सिखलाई,

देता ना दशमलव भारत तो,
यूँ चाँद पे जाना मुश्किल था,
धरती और चाँद की दूरी का,
अंदाजा लगाना मुश्किल था,

सभ्यता जहाँ पहले आई,
पहले जनमी है जहाँ पे कला,
अपना भारत वो भारत है,
जिसके पीछे संसार चला,
संसार चला और आगे बढ़ा,
यूँ आगे बढ़ा बढ़ता ही गया,
भगवान करे ये और बढ़े,
बढ़ता ही रहे और फूले-फले।

है प्रीत जहाँ की रीत सदा,
मैं गीत वहाँ के गाता हूँ।
भारत का रहने वाला हूँ,
भारत की बात सुनाता हूँ।।

काले-गोरे का भेद नहीं,
हर दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है,
जिसे मान चुकी सारी दुनिया,
मैं बात वही दोहराता हूँ,
भारत का रहने वाला हूँ,
भारत की बात सुनाता हूँ।।

जीते हो किसीने देश तो क्या,
हमने तो दिलों को जीता है,
जहाँ राम अभी तक है नर में,
नारी में अभी तक सीता है,
इतने पावन हैं लोग जहाँ,
मैं नित-नित शीश झुकाता हूँ,
भारत का रहने वाला हूँ,
भारत की बात सुनाता हूँ।।

इतनी ममता नदियों को भी,
जहाँ माता कहके बुलाते है,
इतना आदर इन्सान तो क्या,
पत्थर भी पूजे जातें है,
उस धरती पे मैंने जन्म लिया,
ये सोच के मैं इतराता हूँ,
भारत का रहने वाला हूँ,
भारत की बात सुनाता हूँ।।

है प्रीत जहाँ की रीत सदा,
मैं गीत वहाँ के गाता हूँ,
भारत का रहने वाला हूँ,
भारत की बात सुनाता हूँ।।


8. छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी लिरिक्स

छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी
नए दौर में लिखेंगे, मिल कर नई कहानी
हम हिन्दुस्तानी, हम हिन्दुस्तानी

आज पुरानी ज़ंजीरों को तोड़ चुके हैं
क्या देखें उस मंज़िल को जो छोड़ चुके हैं
चाँद के दर पर जा पहुंचा है आज ज़माना
नए जगत से हम भी नाता जोड़ चुके हैं
नया खून है नई उमंगें, अब है नई जवानी
हम हिन्दुस्तानी …

हमको कितने ताजमहल हैं और बनाने
कितने हैं अजंता हम को और सजाने
अभी पलटना है रुख कितने दरियाओं का
कितने पवर्त राहों से हैं आज हटाने
नया खून है नई उमंगें, अब है नई जवानी
हम हिन्दुस्तानी …

आओ मेहनत को अपना ईमान बनायें
अपने हाथों को अपना भगवान बनायें
राम की इस धरती को गौतम की भूमी को
सपनों से भी प्यारा हिंदुस्तान बनायें
नया खून है नई उमंगें, अब है नई जवानी
हम हिन्दुस्तानी …

हर ज़र्रा है मोती आँख उठाकर देखो
माटी में सोना है हाथ बढ़ाकर देखो
सोने की ये गंगा है चांदी की यमुना
चाहो तो पत्थर से धान उगाकर देखो
नया खून है नई उमंगें, अब है नई जवानी
हम हिन्दुस्तानी …


9. Ye Desh Hai Veer Javano Ka Deshbhakti Geet Lyrics

ये देश है वीर जवानों का,
अलबेलों का मस्तानों का,
इस देश का यारों क्या कहना,
ये देश है दुनिया का गहना।।

यहाँ चौड़ी छाती वीरों की,
यहाँ भोली शक्लें हीरों की,
यहाँ गाते हैं राँझे मस्ती में,
मचती में धूमें बस्ती में।।

पेड़ों में बहारें झूलों की,
राहों में कतारें फूलों की,
यहाँ हँसता है सावन बालों में,
खिलती हैं कलियाँ गालों में।।

कहीं दंगल शोख जवानों के,
कहीं करतब तीर कमानों के,
यहाँ नित नित मेले सजते हैं,
नित ढोल और ताशे बजते हैं।।

दिलबर के लिये दिलदार हैं हम,
दुश्मन के लिये तलवार हैं हम,
मैदां में अगर हम डट जाएं,
मुश्किल है कि पीछे हट जाएं।।

ये देश है वीर जवानों का,
अलबेलों का मस्तानों का,
इस देश का यारों क्या कहना,
ये देश है दुनिया का गहना।।


10. Jaha Daal Daal Par Sone Ki Chidiya Deshbhakti Geet Lyrics

पुराने देश भक्ति गीत लिस्ट

श्लोक
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु,
गुरुदेव महेश्वरा,
गुरु साक्षात परब्रह्म,
तत्समये श्री गुरुवे नम:।

जहाँ डाल डाल पर,
सोने की चिड़ियाँ करती है बसेरा,
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा,
जहाँ सत्य अहिंसा और धर्म का,
पग-पग लगता डेरा,
वो भारत देश है मेरा।।

ये धरती वो जहाँ ॠषि मुनि,
जपते प्रभु नाम की माला,
जहाँ हर बालक एक मोहन है,
और राधाएक एक एक बाला
जहाँ सूरज सबसे पहले आकर,
डाले अपना फेरा,
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा।।

जहाँ गंगा जनुमा कृष्णा और,
काँवेरी बहती जाये,
जहाँ उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम,
को अमृत पिलवायें,
कहीं ये जल फल और फूल उगाए,
केसर कहीं बिखेरा,
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा।।

अलबेलों की इस धरती के,
त्योहार भी हैं अलबेले,
कहीं दीवाली की जगमग है,
होली के कही मेले,
जहाँ राग रंग और हँसी खुशी का,
चारों ओर है घेरा,
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा।।

जहाँ आसमान से बातें करते,
मंदिर और शिवाले,
किसी नगर में किसी द्वार पर,
कोई न ताला डाले,
और प्रेम की बंसी जहाँ बजाता,
आए शाम सवेरा,
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा।।

जहाँ डाल डाल पर,
सोने की चिड़ियाँ करती है बसेरा,
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा,
जहाँ सत्य अहिंसा और धर्म का,
पग-पग लगता डेरा,
वो भारत देश है मेरा।।

Desh Bhakti Gane Lyrics in hindi


हमें उम्मीद है की देशभक्तो को यह आर्टिकल “Top 10 Desh Bhakti Geet Lyrics in Hindi” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Top 10 Desh Bhakti Geet Lyrics in Hindi” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Desh Bhakti Song in Hindi Written , Desh Bhakti Geet Lyrics in Hindi  , देश भक्ति गीत PDF Download , Desh Bhakti Par Geet in Hindi , देश भक्ति गाना , Hindi Desh Bhakti Geet 2022 , देश भक्ति गीत स्कूल में गाने के लिए , Hindi Desh Bhakti Gane , Top 10 Desh Bhakti Geet Lyrics in Hindi .

  • छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी
  • हे माँ जननी जन्मभूमि तू मेरी
  • वतन के लिए
  • यह कल कल छल छल बहती
  • सरहद तुझे प्रणाम
  • हम लाये है तूफ़ान से
  • भारत की बेटी
  • लेके तिरंगा करे कमाल
  • जान रहे ना रहे देश ज़िंदा रहे
  • सौगंध राम की खाते है
  • दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
  • क़दम क़दम बढ़ाये जा
  • Leave a Comment

    आरती : जय अम्बे गौरी