सरकार हज़ारों दुनिया में पर लिरिक्स | Sarkar Hajaro Duniya Me Par Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “सरकार हज़ारों दुनिया में पर लिरिक्स | Sarkar Hajaro Duniya Me Par Lyrics” नीरज अवस्थी जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।


Sarkar Hajaro Duniya Me Par Lyrics

श्री श्याम जय श्याम,
श्री श्याम जय श्याम
जय जय श्याम…

सरकार हज़ारों दुनिया में
पर खाटू सी सरकार नहीं
जहाँ वक़्त से पहले मिलता
हो ऐसा केवल दरबार यही

श्री श्याम जय श्याम,
श्री श्याम जय श्याम
जय जय श्याम…

जिसने है जितना जतन किया
उसने उतना सुख पाया है
इतिहास गवाह है बाबा ने
उनके जीवन को सजाया है

यहाँ संयम रखने वालों की
जाती मेहनत बेकार नहीं
जहाँ वक़्त से पहले मिलता हो
ऐसा केवल दरबार यही

श्री श्याम जय श्याम,
श्री श्याम जय श्याम
जय जय श्याम…

रिश्ते नाते भाई बंधू
जब कोई काम नहीं आएंगे
उस वक़्त मदद करने तेरी
प्रभु दौड़ श्याम ही आएंगे

जो हार गया है इस दर पे
उनकी होती कहीं हार नहीं
जहाँ वक़्त से पहले मिलता हो
ऐसा केवल दरबार यही

श्री श्याम जय श्याम,
श्री श्याम जय श्याम
जय जय श्याम…

भूखे ने निवाला पाया है
और बाँझ ने लाला पाया है
माधव पाया उसने वैसा
जो जैसी नियत लाया है

बस अहम् दिखाने वालों को
करते बाबा स्वीकार नहीं
जहाँ वक़्त से पहले मिलता हो
ऐसा केवल दरबार यही

सरकार हज़ारों दुनिया में
पर खाटू सी सरकार नहीं
जहाँ वक़्त से पहले मिलता हो
ऐसा केवल दरबार यही

श्री श्याम जय श्याम,
श्री श्याम जय श्याम
जय जय श्याम…

Sarkar Hajaro Duniya Me Par Lyrics

हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “सरकार हज़ारों दुनिया में पर लिरिक्स | Sarkar Hajaro Duniya Me Par Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Sarkar Hajaro Duniya Me Par Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी