तेरी मिट्टी में मिल जावां लिरिक्स | Teri Mitti Mai Mil Jawa Deshbhakti Geet Lyrics

देशभक्ति गीततेरी मिट्टी में मिल जावां लिरिक्स | Teri Mitti Mai Mil Jawa Lyrics” बी पराक जी के द्वारा गाया हुआ है।


Teri Mitti Mai Mil Jawa Deshbhakti Geet Lyrics

तलवारों पे सर वार दिए
अंगारों में जिस्म जलाया है
तब जाके कहीं हमने सर पे
ये केसरी रंग सजाया है

ए मेरी ज़मीं अफसोस नहीं
जो तेरे लिए सौ दर्द सहे
महफूज रहे तेरी आन सदा
चाहे जान ये मेरी रहे न रहे

ऐ मेरी ज़मीं महबूब मेरी
मेरी नस नस में तेरा इश्क बहे
फीका ना पड़े कभी रंग तेरा
जिस्मों से निकल के खून कहे

तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू

तेरी नदियों में बह जावां
तेरे खेतों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू

वो ओ..
सरसों से भरे खलिहान मेरे
जहाँ झूम के भांगड़ा पा न सका
आबाद रहे वो गाँव मेरा जहाँ
मैं लौट के बापस जा न सका

ओ वतना वे मेरे वतना वे
तेरा मेरा प्यार निराला था
कुर्बान हुआ तेरी अस्मत पे
मैं कितना नसीबों वाला था

तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू

तेरी नदियों में बह जावां
तेरे खेतों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू

ओ हीर मेरी तू हंसती रहे
तेरी आँख घड़ी भर नम ना हो
मैं मरता था जिस मुखड़े पे
कभी उसका उजाला कम ना हो

ओ माई मेरे क्या फिकर तुझे
क्यूँ आँख से दरिया बहता है
तू कहती थी तेरा चाँद हूँ मैं
और चाँद हमेशा रहता है

तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू

तेरी नदियों में बह जावां
तेरे फसलों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू…

  • है प्रीत जहाँ की रीत सदा
  • तेरी मिट्टी में मिल जावां
  • हम लोगों को समझ सको तो
  • Top 10 Desh Bhakti Geet
  • देशभक्ति पर टॉप 10 कविताएँ
  • Popular Desh Bhakti Geet
  • Teri Mitti Mai Mil Jawa Deshbhakti Geet Lyrics

    हमें उम्मीद है की देशभक्तो को यह आर्टिकल “तेरी मिट्टी में मिल जावां देशभक्ति गीत लिरिक्स | Teri Mitti Mai Mil Jawa Deshbhakti Geet Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Teri Mitti Mai Mil Jawa Deshbhakti Geet Lyrics ” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

    सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

    Leave a Comment

    आरती : जय अम्बे गौरी