दुर्गा माता का भजन “दरबार तेरा मैया जन्नत का नज़ारा है लिरिक्स | Darbar Tera Maiya Jannat Ka Nazara Hai Lyrics” मैया के भक्त के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
Darbar Tera Maiya Jannat Ka Nazara Hai Lyrics
।। श्लोक ।।
बोलो अम्बे मात कि जय
नमो नमो विन्धेश्वरी
नमो नमो जगदम्ब
भक्त जनों के काज में
मैया करती नहीं विलम्ब
दरबार तेरा दरबारों में
कुछ खास अहमियत रखता है
और जिसको जितना मिलता है
जो जैसी नियत रखता है
हे माँ ….
तेरा दर तो हकीकत में
दुखियों का सहारा है
दरबार तेरा मैया
जन्नत का नजारा है
बिगड़ी हुई तकदीरें
माँ पल में बनाती हो
अब लाज रखो मैया
हम सब ने पुकारा है
जो बंदिशे थी ज़माने कि
वो तोड़ आया हु
आया तेरे दर पे दिवाना
आया हो आया
आया तेरा दिवाना
तेरा दिवाना तेरा दिवाना तेरा दिवाना
आया तेरे दर पे दिवाना
आया तेरे दर पे दिवाना
जिसने भी पुकारा है
माँ दौडी चली आये
दरबार तेरा मैया
जन्नत का नजारा है
तेरे दर के ही टुकडो पर
हम सब का गुजारा है
तेरा दर तो हकीकत मे
दुखियों का सहारा है
टूटी हुई कश्ती है
बड़ी दूर किनारा है
मैया तेरे टुकडो पर
हम सब का गुजारा है
हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “दरबार तेरा मैया जन्नत का नज़ारा है लिरिक्स | Darbar Tera Maiya Jannat Ka Nazara Hai Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Darbar Tera Maiya Jannat Ka Nazara Hai Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।