देशभक्ति गीत “माँ तुझे सलाम लिरिक्स | Maa Tujhe Salaam Lyrics” AR Rehman जी के द्वारा गाया हुआ है।
Maa Tujhe Salaam Deshbhakti Geet Lyrics
माँ तुझे सलाम,
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम,
वन्दे मातरम वन्दे मातरम।।
यहाँ वहाँ सारा जहाँ देख लिया है,
कहीं भी तेरे जैसा कोई नहीं है,
अस्सी नहीं सौ दिन दुनिया घूमा है,
नहीं कहीं तेरे जैसा कोई नहीं,
मैं गया जहाँ भी,
बस तेरी याद थी,
जो मेरे साथ थी,
मुझको तड़पाती, रुलाती,
सबसे प्यारी तेरी सूरत,
प्यार है बस तेरा प्यार ही,
माँ तुझे सलाम,
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम,
वन्दे मातरम वन्दे मातरम।।
तेरे पास ही मैं आ रहा हूँ,
अपनी बाहें खोल दे,
ज़ोर से मुझको गले लगा ले,
मुझको फिर वो प्यार दे,
तू ही जिंदगी है,
तू ही मेरी मोहब्बत है,
तेरे ही पैरों में जन्नत है,
तू ही दिल तू जा माँ,
माँ तुझे सलाम,
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम,
वन्दे मातरम वन्दे मातरम।।
हमें उम्मीद है की देशभक्तो को यह आर्टिकल “माँ तुझे सलाम देशभक्ति गीत लिरिक्स | Maa Tujhe Salaam Deshbhakti Geet Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Maa Tujhe Salaam Lyrics | Maa Tujhe Salaam Deshbhakti Geet Lyrics ” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।