Maiya Rani Ke Bhawan Mein Hum Deewane Ho Gaye Lyrics
मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए
हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन के हम दिवाने हो गए
एक तो माँ के पैर सुन्दर दूसरी पायल सजी
तीसरा महावर लगा है हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए
हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन के हम दिवाने हो गए
एक तो माँ का रूप सुन्दर दूसरा साड़ी सजी
तीसरा गोटा लगा है हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए
हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन के हम दिवाने हो गए
एक तो माँ के हाथ सुन्दर दूसरा चूड़ी सजी
तीसरा मेहंदी लगी है हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए
हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन के हम दिवाने हो गए
एक तो माँ का रूप सुन्दर तुसरी माला सजी
तीसरा माँ का मुस्कुराना हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए
हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन के हम दिवाने हो गए
एक माँ के कान सुन्दर दूसरा झुमके सजे
तीसरी नथनी सजी है हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए
हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन के हम दिवाने हो गए
एक तो माँ को भोग छप्पन दूसरा पूरी सजी
तीसरा नारियल चढ़ाना हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए
हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन के हम दिवाने हो गए