Phoolon Se Angana Sajaungi Lyrics


Phoolon Se Angana Sajaungi Lyrics

फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी

चन्दन चौकी बिछाऊ
माँ का आसन सजाउं
मै तो माँ को उस पे बिठाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी

फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी

मंगल कलश सजाऊ
गंगा जल भर लाऊ
मै तो माँ के चरण धुलाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी

फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी

केसर रोली लेकर आऊ मै
घिस घिस चन्दन तिलक बनाऊ
मै तो माँ के तिलक लागाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी

फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी

हलवा छोले बनाऊ
मै तो भोग लगाऊ
अपने हाथो से माँ को खिलाऊगी
जब मैया मेरे घर आएगी

फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी

Phoolon Se Angana Sajaungi Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी