Phoolon Se Angana Sajaungi Lyrics
फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी
चन्दन चौकी बिछाऊ
माँ का आसन सजाउं
मै तो माँ को उस पे बिठाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी
फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी
मंगल कलश सजाऊ
गंगा जल भर लाऊ
मै तो माँ के चरण धुलाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी
फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी
केसर रोली लेकर आऊ मै
घिस घिस चन्दन तिलक बनाऊ
मै तो माँ के तिलक लागाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी
फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी
हलवा छोले बनाऊ
मै तो भोग लगाऊ
अपने हाथो से माँ को खिलाऊगी
जब मैया मेरे घर आएगी
फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी
- भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबे
- ओ मइयां जी किरपा करो
- करदो कृपा हे अम्बे मैया
- अमृत की बरसे बदरीया
- लेके पूजा की थाली
- ओ माँ मेरी पत रखियो सदा
- जगराते की रात है सारे भक्तो का
- तेरा दर तो हकीकत में
- अंगना पधारो महारानी
- मन तेरा मंदिर आखेँ दिया बाती
- तूने मुझे बुलाया शेरावालिये
- चलो बुलावा आया है
- सर को झुकालो शेरावाली को मनालो
- आए मैया के नवराते हो रहे घर घर में जगराते
- मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे
- प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
- माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
- मैं बालक तू माता लिरिक्स
- जिस दिन मैया जी तेरा दर्शन होगा
