ऐसी मुरली बजा गया कान्हा लिरिक्स | Aisi Murli Baja Gaya Kanha Lyrics


कृष्ण भगवान
का यह अद्बुध भजन “ऐसी मुरली बजा गया कान्हा लिरिक्स | Aisi Murli Baja Gaya Kanha Lyrics” श्री ब्रज कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Aisi Murli Baja Gaya Kanha Lyrics

ऐसी मुरली बजा गया कान्हाँ,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा ।
चैन दिल का चुरा गया कान्हा,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा ।।

मैं तो पनघट पर पनिया भरन गई,
मैं तो पनघट पर पनिया भरन गई ।
नाम ले ले बुला गया कान्हां,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा ।।

छुप के बैठा कहाँ बंसी वाला,
छुप के बैठा कहाँ बंसी वाला ।
कैसा जादू चला गया कान्हा,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा ।।

मैं भटकती हूँ बन बन अकेली,
मैं भटकती हूँ बन बन अकेली ।
आग दिल में लगा गया कान्हां,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा ।।

अब तो राधा है उसकी दीवानी,
अब तो राधा है उसकी दीवानी ।
नैन जब से मिला गया कान्हां,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा ।।

बिंदु दहिया ले निकली कुंजन में,
मैं तो दहिया ले निकली कुंजन में ।
हाय दैया घूंघट उठा गया कान्हां,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हाँ ।।

ऐसी मुरली बजा गया कान्हाँ,
ऐसी बंसी बजा गया कान्हा ।
चैन दिल का चुरा गया कान्हा,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा ।।




हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “ऐसी मुरली बजा गया कान्हा लिरिक्स | Aisi Murli Baja Gaya Kanha Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Aisi Murli Baja Gaya Kanha Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी