Tune Meri Band Kismat Ke Khol Diye Maa Tale Lyrics
शेरावाली माँ माँ जय जय माँ
तूने मेरी बंद किस्मत खोल दिए माँ ताले
माँ तेरी शरण में आकर मेरे हो गए ठाठ निराले
तूने मेरी बंद किस्मत खोल दिए माँ ताले
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी बोल
तूने मेरी हर अर्जी की करी है माँ सुनवाई
अपनी कृपा तूने मुझ पर ऐसी मैया लुटाये
जो सपने देखे मैंने वो पुरे सब कर डाले
तूने मेरी बंद किस्मत खोल दिए माँ ताले
हर कोई सोच रहा है कैसे इतना खुशु रहता हूँ
काम मेरे सब हो जाते किस से मै कहता हूँ
ये तू जाने या मै जानू क्या जाने दुनिया वाले
तूने मेरी बंद किस्मत खोल दिए माँ ताले
जय माता दी जय माता दी जय माता दी बोल
अब तक जीवन बीत गया जो बीत गया माता
तेरी पन्हा में आ गया अब होगा नहीं मुझे घाटा
शर्मा ने ये जीवन सारा किया है तेरे हवाले
तूने मेरी बंद किस्मत खोल दिए माँ ताले
माँ तेरी शरण में आकर मेरे हो गए ठाठ निराले
तूने मेरी बंद किस्मत खोल दिए माँ ताले