Kholo Hriday Ke Tale Maiya Ji Mera Bhag Likh Do Lyrics
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो
मईया जी मेरा भाग लिख दो
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो
पहला भाग मेरे माथे पे लिख दो
माथे पे लिख दो माँ माथे पे लिख दो
शीश झुकाऊ मै बारम्बार
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो
दूजा भाग मेरे नैनो में लिख दो
नैनो में लिख दो माँ नैनो में लिख दो
दर्शन करू मै बारम्बार
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो
तीजा भाग मेरे कानो में लिख दो
कानो में लिख दो माँ कानो में लिख दो
भागवत सुनु मै बारम्बार
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो
चौथा भाग मेरे मेरे जिव्हा पे लिख दो
जिव्हा पे लिख दो माँ जिव्हा पे लिख दो
भजन करू मै बारम्बार
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो
पांचवा भाग मेरे ह्रदय में लिख दो
ह्रदय में लिख दो माँ ह्रदय में लिख दो
सुमिरन करू मै बारम्बार
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो
छटवां भाग मेरे हाथो में लिख दो
हाथो में लिख दो माँ हाथो में लिख दो
दान करू मै बारम्बार
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो
सांतवा भाग मेरे पाव में कर दो
पाव में कर दो माँ पाव में कर दो
तीरथ करू मै बारम्बार
मईया जी मेरा भाग लिख दो
खोलो ह्रदय के ताले मईया जी मेरा भाग लिख दो
- नवरात्री स्पेशल माता रानी के भजन
- जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामा गौरी
- अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती
- माँ काली की आरती (मंगल की सेवा)
- श्री दुर्गा चालीसा लिरिक्स
- श्री दुर्गा स्तुति लिरिक्स
- अथ सप्तश्लोकी दुर्गा लिरिक्स
- दुर्गा अमृतवाणी
- दुर्गा गायत्री मंत्र लिरिक्स
- देवी सूक्तम लिरिक्स
- विश्वम्भरी स्तुति लिरिक्स
- देव्यपराधक्षमापन स्तोत्रम्
- नवरात्री स्पेशल माता रानी के भजन
- या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता
- तूने मुझे बुलाया शेरावालिये
- चलो बुलावा आया है
- सर को झुकालो शेरावाली को मनालो
- आए मैया के नवराते हो रहे घर घर में जगराते
- मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे
- प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
- माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
- मैं बालक तू माता लिरिक्स
- जिस दिन मैया जी तेरा दर्शन होगा