काली माँ की आरती “Kali Mata Ki Aarti: Mangal Ki Seva Sun Meri Deva Aarti” अनुराधा पौडवाल के द्वारा गयी हुई है। यह आरती नवरात्री, माता की चौकी में अवश्य रूप से गायी जाती है।
Mangal Ki Seva Sun Meri Deva Aarti
मंगल की सेवा सुन मेरी देवा, हाथ जोड़ तेरे द्वार खड़े,
पान सुपारी ध्वजा नारियल, ले ज्वाला तेरी भेंट धरे,
सुन जगदम्बे कर ना विलम्बे, संतन के भडांर भरे।
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली, जय काली कल्याण करे।।
बुद्धि विधाता तू जग माता, मेरा कारज सिद्ध करे,
चरण कमल का लिया सहारा, शरण तुम्हारी आन पड़े।
जब जब भीड़ पड़ी भक्तन पर, तब तब आय सहाय करे,
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली, जय काली कल्याण करे।।
गुरु के वार सकल जग मोहयो, तरूणी रूप अनूप धरे,
माता होकर होकर पुत्र खिलावे, कही भार्या भोग करे,
शुक्र सुखदाई सदा सहाई, संत खड़े जयकार करे।
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली, जय काली कल्याण करे।।
ब्रह्मा विष्णु महेश फल लिये, भेट देन तेरे द्वार खड़े,
अटल सिहांसन बैठी मेरी माता, सिर सोने का छत्र फिरे,
वार शनिचर कुमकुम बरणी, जब लुकड़ पर हुकुम करे।
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली, जय काली कल्याण करे।।
खड्ग खप्पर त्रिशुल हाथ लिये, रक्त बीज को भस्म करे,
शुम्भ निशुम्भ को क्षण में मारे, महिषासुर को पकड दले,
आदित वारी आदि भवानी, जन अपने को कष्ट हरे।
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली, जय काली कल्याण करे।।
कुपित होयकर दानव मारे, चण्डमुण्ड सब चूर करे,
जब तुम देखी दया रूप हो, पल में सकंट दूर करे,
सौम्य स्वभाव धरयो मेरी माता, जन की अर्ज कबूल करे।
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली, जय काली कल्याण करे।।
सात बार की महिमा बरनी, सब गुण कौन बखान करे,
सिंह पीठ पर चढ़ी भवानी, अटल भवन में राज करे,
दर्शन पावे मंगल गावे, सिद्ध साधक तेरी भेंट धरे।
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली, जय काली कल्याण करे।।
ब्रह्मा वेद पढ़े तेरे द्वारे, शिव शंकर हरी ध्यान धरे,
इन्द्र कृष्ण तेरी करे आरती, चंवर कुबेर डुलाय रहे,
जय जननी जय मात भवानी, अटल भवन में राज करे।
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली, जय काली कल्याण करे।।
मंगल की सेवा सुन मेरी देवा, हाथ जोड़ तेरे द्वार खड़े,
पान सुपारी ध्वजा नारियल, ले ज्वाला तेरी भेंट धरे,
सुन जगदम्बे कर ना विलम्बे, संतन के भडांर भरे।
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली, जय काली कल्याण करे।।
हमें उम्मीद है की माँ काली के भक्तो को यह आर्टिकल “Kali Mata Ki Aarti: Mangal Ki Seva Sun Meri Deva Aarti” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।