Tere Charno Ki Dhul Ban Jau Lyrics
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
दिल करता मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
काली काली लट तेरी नागिन सी लटके
तेरे बालो फुल बन जाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
दिल करता मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
मैया मेरा दिल करता
चंदा सूरज जैसी मैया तेरी दोनों अखियाँ
तेरे नैया का काजल बन जाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
दिल करता मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
मैया मेरा दिल करता
फूलो की डाली जैसे तेरे दोनों हाथ
तेरे हाथो की मेहंदी बन जाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
दिल करता मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
मैया मेरा दिल करता
सूरज की किरणों जैसे मैया तेरे पाव है
तेरे चरणों में सर को झुकाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
दिल करता मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
मैया मेरा दिल करता
- नवरात्री स्पेशल माता रानी के भजन
- जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामा गौरी
- अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती
- माँ काली की आरती (मंगल की सेवा)
- श्री दुर्गा चालीसा लिरिक्स
- श्री दुर्गा स्तुति लिरिक्स
- अथ सप्तश्लोकी दुर्गा लिरिक्स
- दुर्गा अमृतवाणी
- दुर्गा गायत्री मंत्र लिरिक्स
- देवी सूक्तम लिरिक्स
- विश्वम्भरी स्तुति लिरिक्स
- देव्यपराधक्षमापन स्तोत्रम्
- नवरात्री स्पेशल माता रानी के भजन
- या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता
- तूने मुझे बुलाया शेरावालिये
- चलो बुलावा आया है
- सर को झुकालो शेरावाली को मनालो
- आए मैया के नवराते हो रहे घर घर में जगराते
- मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे
- प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
- माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
- मैं बालक तू माता लिरिक्स
- जिस दिन मैया जी तेरा दर्शन होगा