Bhar Do Jholi Meri Sherawali Lyrics


Bhar Do Jholi Meri Sherawali Lyrics

भर दो झोली मेरी शेरोवाली
लौट कर मै ना जाउंगी खाली

तुम्हारी भक्ति से जमाना क्या नही पाता
कोई भी दर से खाली मांगने वाला नही जाता
भर दो झोली मेरी शेरोवाली
लौट कर मै ना जाउंगी खाली

तुम ज़माने के मुख़्तार हो मैया जी
बेकसों की मदतगार हो मैया जी
सबकी सुनती हो अपने हो या गैर हो
तुम गरीबो की दाता हो मैया जी

लौट कर मै ना जाउंगी खाली
लौट कर मै ना जाउंगी खाली

हम है रंजो मुसीबत के मारे हुए
सबसे मुश्किल में है हारे हुए
शेरावाली जरा हमको भी भिक दो
दरपे आए है झोली पसारे हुए

भर दो झोली मेरी शेरोवाली
लौट कर मै ना जाउंगी खाली

Bhar Do Jholi Meri Sherawali Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी