O Maa Tujhe Dhundhu Aaj Kaha Lyrics
ओ माँ तुझे ढूँढू आज कहाँ
पर्वत पर्वत ढूंढा मैंने
मिलता नहीं निशाँ
ओ माँ तुझे ढूँढू आज कहाँ
तूने मुझको जन्म दिया
माँ मै तेरी संतान हूँ
तू तो है माँ बक्शान हारी
मै बालक नादान हूँ
तूने मुझको जन्म दिया माँ
मै तेरी संतान हूँ
तू तो है माँ बक्शान हारी
मै बालक नादान हूँ
मेरी खुशियों की दुनिया
माँ हो गई आज वीरान
ओ माँ तुझे ढूँढू आज कहाँ
ओ माँ तुझे ढूँढू आज कहाँ
लाया हूँ भर कर दामन में
आशाओं के फूल माँ
फूलो के बदले दामन में
दे चरणों की धुल माँ
लाया हूँ भर कर दामन में
आशाओं के फूल माँ
फूलो के बदले दामन में दे
चरणों की धुल माँ
तेरा ही आज नाम पुकारे
मेरी आज जुबा
माँ ओ माँ तुझे ढूँढू आज कहाँ
होठो पर है नाम तुम्हारा
दिल में तेरी याद माँ
पता नहीं कब सुन पाओगी
मेरी भी फ़रियाद माँ
होठो पर है नाम तुम्हारा
दिल में तेरी याद माँ
पता नहीं कब सुन पाओगी
मेरी भी फ़रियाद माँ
दिल ही दिल में रह जाए
ना दिल के ये अरमान
माँ ओ माँ तुझे ढूँढू आज कहाँ
पर्वत पर्वत ढूंढा मैंने
मिलता नहीं निशाँ
ओ माँ तुझे ढूँढू आज कहाँ
