दुर्गा माता का भजन “Maiya Ke Deewano Ne Darbara Sajaya Hai Lyrics” शहनाज अख्तर जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
Maiya Ke Deewano Ne Darbara Sajaya Hai Lyrics
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है ।
और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है ।।
कोई माँ को फुल चढाये कोई आकर दीप जलाये ,
मैया के दीवानों ने लाल झंडा चढाया है ।
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है,
और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है ।।
कोई लाल चुनर ले आये कोई नौरंग चुनरी लाये ,
मैया के दीवानों ने अरे चोला चढ़ाया है ।
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है ,
और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है ।।
कोई माँ की आरती गाये कोई भजनों में खो जाये ,
मैया के दीवानों ने जगराता कराया है ।
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है,
और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है ।।
कंठ में मेरे आन विराजी देखो मैया शेरोवाली ,
मैया से लगन लागी भजन बनआया है ।
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है ,
और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है ।।
- नवरात्री स्पेशल माता रानी के भजन
- जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामा गौरी
- अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती
- माँ काली की आरती (मंगल की सेवा)
- श्री दुर्गा चालीसा लिरिक्स
- श्री दुर्गा स्तुति लिरिक्स
- अथ सप्तश्लोकी दुर्गा लिरिक्स
- दुर्गा अमृतवाणी
- दुर्गा गायत्री मंत्र लिरिक्स
- देवी सूक्तम लिरिक्स
- विश्वम्भरी स्तुति लिरिक्स
- देव्यपराधक्षमापन स्तोत्रम्
- नवरात्री स्पेशल माता रानी के भजन
- या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता
- तूने मुझे बुलाया शेरावालिये
- चलो बुलावा आया है
- सर को झुकालो शेरावाली को मनालो
- आए मैया के नवराते हो रहे घर घर में जगराते
- मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे
- प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
- माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
- मैं बालक तू माता लिरिक्स
- जिस दिन मैया जी तेरा दर्शन होगा
Maiya Ke Deewano Ne Darbara Sajaya Hai Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “Maiya Ke Deewano Ne Darbara Sajaya Hai Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Maiya Ke Deewano Ne Darbara Sajaya Hai Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।