Jag Mein Na Koi Sacha Maa Tu Hi Hai Lyrics


Jag Mein Na Koi Sacha Maa Tu Hi Hai Lyrics

माँ मेरी शेरावाली है माँ मेरी जोतावाली है
दर्शन दे दो माँ यही अर्जी है
जग में ना कोई साँचा माँ तुही है
माँ मेरी शेरावाली है माँ मेरी जोतावाली है
दर्शन दे दो माँ यही अर्जी है
जग में ना कोई साँचा माँ तुही है

भर दे मेरी झोली जैसे भरती है सबकी
सुना है अपने भक्तो में फर्क नहीं माँ तू करती
निर्धन हो या मैया चाहे धनवान
तेरी ममता तो सभी पाते है
जग में ना कोई साँचा माँ तुही है

सूरज चाँद सितारे उजियारे तुम्ही से पाते
इन फूलो की बागियों में
रंग खुशबु तुम्ही से आते
सब जीवो की जननी तुम ही आदि शक्ति
तर जाता वो प्राणी जो करे तेरी
भक्ति तू ही गौरी है महाकाली है
जग में ना कोई साँचा माँ तुही है

दुनिया ने ठुकराया बस
तुम ही से है मेरा नाता
जो तुमने भी माँ ठुकराया
तो जाउंगी मै कहाँ माँ

भव सागर मैया मेरी
नैया डूब रही बन जाओ
खिवैया माँ तुमसे ही आस मेरी
डूब ना जाऊं हाथ पकड़ लो माँ

जग में ना कोई साँचा माँ तुही है
माँ मेरी शेरावाली है
दर्शन दे दो माँ यही अर्जी है
जग में ना कोई साँचा माँ तुही है

Jag Mein Na Koi Sacha Maa Tu Hi Hai Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी