Takdeer Mujhe Le Chal Mahakal Ki Basti Me Lyrics – तकदीर मुझे ले चल लिरिक्स

भगवान शिव का भजन “Takdeer Mujhe Le Chal Mahakal Ki Basti Me Lyrics – तकदीर मुझे ले चल लिरिक्स” भोले के भक्त के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Takdeer Mujhe Le Chal Mahakal Ki Basti Me Lyrics

उज्जैन में हर रंग के दीवाने मिलेंगे,
आपस में बड़े प्यार से बेगाने मिलेंगे,
हर और से आते हैं दर्शन को सब भगत,
मेरे बाबा महाकाल के दीवाने मिलेंगे,
तकदीर मुझे ले चल ……

क्या जानें कोई क्या है, महाकाल का दरबारा,
सबसे बड़ा है जग में महाकाल का दरबार,
बैठा है धूणी डाले महाकाल मेरा बाबा,
बम बम अलख जगाएं महाकाल मेरा बाबा,
लम्बी लागी कतारे  भस्म आरती की देखो,
दूल्हा बना हुआ है महाकाल मेरा बाबा,
तक़दीर मुझे ले चल….

भस्मी लगाए बैठा महाकाल मेरा बाबा,
और भुजंग गले में डाले, महाकाल मेरा बाबा,
कालों का काल हैं जी महा काल मेरा बाबा,
सबसे निहाल है जी महाकाल मेरा बाबा,
तारे कर्म से सबको महाकाल मेरा बाबा,
काटे जो काल सबके, महाकाल मेरा बाबा,
तक़दीर मुझे ले चल …..

मेरी भी कामना है, महाकाल के दर जाऊँ,
जीवन वहीँ गुजारूं कभी लौट के ना आऊँ,
कर सेवा महाकाल की जीवन सफल बनाऊं,
चौखट पे महाकाल की सर अपना मैं झुकाऊँ,
बस रात दिन भजन मैं महाकाल के ही गाऊँ,
तक़दीर मुझे ले चल……..

Takdeer Mujhe Le Chal Mahakal Ki Basti Me Lyrics

हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में लिरिक्स | Takdeer Mujhe Le Chal Mahakal Ki Basti Me Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Takdeer Mujhe Le Chal Mahakal Ki Basti Me Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी