Khatu Dhaam Ki Mitti Lyrics


Khatu Dhaam Ki Mitti Lyrics

जय श्री श्याम जय श्री श्याम
जब से खाटू धाम की मिट्टी माथे से लगाईं है
मेरी बदल गई किस्मत सारी मै भूल गया दुनियादारी
श्यामधणी ने रात दिन मुझपर कृपा बरसाई है
जब से खाटू धाम की मिट्टी माथे से लगाईं है

गम की परछाई भी मेरे साथ नहीं अब चलती है
केवल खुशियों की वर्षा ही मेरे घर में बरसाती है
श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम
गम की परछाई भी मेरे साथ नहीं अब चलती है

केवल खुशियों की वर्षा ही मेरे घर में बरसाती है
ये अब बाबा की रहमत है जो मेरे घर में बरकत है
मेरे जीवन में हरियाली बस खुशियों की छाई है
जब से खाटू धाम की मिट्टी माथे से लगाईं है

मेरे घर में श्यामधणी का अब तो पहरा रहता है
हर मुश्किल से खाटू वाला मेरी रक्षा करताहै
श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम
मेरे घर में श्यामधणी का अब तो पहरा रहता है

हर मुश्किल से खाटू वाला मेरी रक्षा करताहै
अब खाटू वाला साथ है मेरे सर पर इनका हाथ है
इनकी कृपा से जीवन की सारी खुशियां पाई है
जब से खाटू धाम की मिट्टी माथे से लगाईं है

शाम सवेरे अब तो मै बस इनकी महिमा गाता हूँ
इनकी कृपा से ही शर्मा हर पल मौज उड़ाता हूँ
श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम
शाम सवेरे अब तो मै बस इनकी महिमा गाता हूँ

इनकी कृपा से ही शर्मा हर पल मौज उड़ाता हूँ
मैंने बोल दिया है ये सबको नहीं गरज किसी की अब मुझको
खाटू वाले के संग मैंने अपनी यारी बनाई है
जब से खाटू धाम की मिट्टी माथे से लगाईं है

मेरी बदल गई किस्मत सारी मै भूल गया दुनियादारी
श्यामधणी ने रात दिन मुझपर कृपा बरसाई है
जब से खाटू धाम की मिट्टी माथे से लगाईं है

Khatu Dhaam Ki Mitti Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी