पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “दिल लगन लगा दो बाला जी लिरिक्स | Dil Lagan Lga Do Bala Ji Lyrics” – विकास चौधरी जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।
Dil Lagan Lga Do Bala Ji Lyrics
दिल लगन लगा दो बाला जी श्री राम प्यारे की
बनती तकदीरे देखी किस्मत के मारो की
दिल लगन लगा दो बाला जी श्री राम प्यारे की
कलयुग में महिमा भारी ये देव बड़े बल धारी
जब फसी भवर में नैया बाबा ने पार उतारी
ये तो जाने है दुनिया सारी
तू अपने कष्ट मिटा ले दरबार के लिए
दिल लगन लगा दो बाला जी श्री राम प्यारे की
श्रदा से शीश झुका लो चरणों में ध्यान लगा लो
आशा के दीप जला के सद कर्मो को तुम जगा दो
अपने हाले दिल की सुना दो
अपने दुखड़े आज मिटा लो जय देव प्यारे की
दिल लगन लगा दो बाला जी श्री राम प्यारे की
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “दिल लगन लगा दो बाला जी लिरिक्स | Dil Lagan Lga Do Bala Ji Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Dil Lagan Lga Do Bala Ji Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।