कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनिया बनाने वाले भजन लिरिक्स | Mere Kasht Tu Mita De Duniya Banane Wale Lyrics” देवकीनंदन जी महाराज के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Mere Kasht Tu Mita De Duniya Banane Wale Lyrics
मेरे कष्ट तू मिटा दे,
दुनिया बनाने वाले,
यह डोर जिंदगी की,
मेरे श्याम के हवाले।।
मेरा ना और कोई,
इस जग में आसरा है,
मुझको तलाश तेरी,
नैनो में सांवरा है,
दर्शन की आरजू है,
गैया चराने वाले,
मेरे कष्ट तु मिटा दे,
दुनिया बनाने वाले।।
दुनिया है मेरी वीरान,
मझदार में है नैया,
आजा ओ माझी बन कर,
मेरी नाव के खिवईया,
साँसों में तुम बसे हो,
दिल में समाने वाले,
मेरे कष्ट तु मिटा दे,
दुनिया बनाने वाले।।
जन्नत में भेज चाहे,
दोज़ख में भेज दे,
हम तो तेरे दीवाने,
इक बार देख ले तू,
हम को नहीं है परवाह,
मुरली बजाने वाले,
मेरे कष्ट तु मिटा दे,
दुनिया बनाने वाले।।
कण कण में व्यापत है तू,
कहता है यह ज़माना,
अब मेरी बारी आयी,
करते हो क्यों बहाना,
मानूंगा मैं तो जब ही,
अपने गले लगाले,
मेरे कष्ट तु मिटा दे,
दुनिया बनाने वाले।।
मेरे कष्ट तू मिटा दे,
दुनिया बनाने वाले,
यह डोर जिंदगी की,
मेरे श्याम के हवाले।।
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनिया बनाने वाले भजन लिरिक्स | Mere Kasht Tu Mita De Duniya Banane Wale Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Mere Kasht Tu Mita De Duniya Banane Wale Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।