भगवान शिव का भक्त हंसराज रघुवंशी जी के द्वारा गाये हुए सभी पॉपुलर “Hansraj Raghuwanshi Ke Bhajan | हंसराज रघुवंशी के भजन” के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Hansraj Raghuwanshi Ke Bhajan
हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “हंसराज रघुवंशी के भजन | Hansraj Raghuwanshi Ke Bhajan” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Hansraj Raghuwanshi Ke Bhajan” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।
Shambhoo Re Bhajan Lyrics
शंभू रे ओ शंभू रे,
तेरा भेद ना जाना ।
शंभू रे ओ शंभू रे,
तेरा भेद ना जाना ।।
वेदों की महिमा शंभू जाने,
वेदों की महिमा शम्भू जाने ।
शम्भू की महिमा वेद भी न जाने ।।
शंभू रे ओ शंभू रे ।
तेरा भेद ना जाना ।।
लंका मे लंकेश बिठाया ।
खुद बैठा तू जोगी बनके ।।
लंका मे लंकेश बिठाया,
खुद बैठा तू जोगी बनके ।
सबको तूने राजा बनाया,
खुद बैठा तू साधु बनके ।।
साधु रे ओ साधु रे,
तेरा भेद ना जाना ।
वेदों की महिमा साधु जाने,
साधु की महिमा वेद भी ना जाने ।।
शंभू रे ओ शंभू रे ।
तेरा भेद ना जाना ।।
देव असुर को अमृत देकर ।
खुद पीवे तू विष का प्याला ।।
देव असुर को अमृत देकर,
खुद पीवे तू विष का प्याला ।
तुझ जैसा ना कोई भयंकर,
न कोई है भोला भला ।।
भोले रे ओ भोले रे,
तेरा वेद ना जाना ।
भोले की महिमा भोला जाने,
भोले की महिमा जाने ना कोई ।।
शंभू रे ओ शंभू रे ।
तेरा भेद ना जाना ।।
Hansraj Raghuwanshi Bhajan Lyrics
Jai Kara Kedara Lyrics
ॐ ॐ ॐ
कर्पूर गौरम करुणावतारम
संसार सारं भुजगेन्द्र हारम
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे
भवं भवानी सहितं नमामि
भवं भवानी सहितं नमामि
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा
बोलो जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा
आरती की जय मेरे भोलेनाथ की
मेरे भोलेनाथ की
मेरे शम्भुनाथ की
चुन चुन कलियों से
मैं हार बनाऊँ
हार अपने भोलेनाथ को
मैं पहनाऊं
अखंड ज्योति भोले
तेरे क़दमों में चढ़ाऊँ
क़दमों में चढ़ाके
तेरी आरती मैं गाऊँ
आजाओ भोले आजाओ
हमें दर्शन देके
चाहे चले जाओ
आजाओ भोले आजाओ
हमें दर्शन देके
चाहे चले जाओ
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा
जय कारा जय कारा बोलो जय कारा
भोलेनाथ का बोलो जय कारा
जय कारा जय कारा बोलो जय कारा
भोलेनाथ का बोलो जय कारा
एकानन चतुरानन पंचनान राजे
हंसासन गरुड़ासन विर्श्वान साजे
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे
सनकादिक गरुड़ादिक भूतादिक संगे
काल भी उसका क्या बिगाड़े महाकाल
काल भी उसका क्या बिगाड़े महाकाल
जिसके सर पे तेरा हाथ रहे सर्वदा
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा
Hansraj Raghuwanshi Ke Bhajan
Parvati Boli Shankar Se Lyrics
पार्वती बोली शंकर से
सुनिये भोलेनाथ जी
रहना है हर इक जन्म में
मुझे तुम्हारे साथ जी
पार्वती बोली शंकर से
सुनिये भोलेनाथ जी
रहना है हर इक जन्म में
मुझे तुम्हारे साथ जी
वचन दिजिये ना छोड़ेंगे
कभी हमारा हाथ जी
ओ भोलेनाथ जी, ओ शम्भू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी, ओ शंकरनाथ जी
ओ भोलेनाथ जी, ओ शम्भू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी, ओ शंकरनाथ जी
जैसे मस्तक पे चंदा है
गंगा बसी जटाओं में
वैसे रखना हे अभिनाशी
मुझे प्रेम की छाँव में
जैसे मस्तक पे चंदा है
गंगा बसी जटाओं में
वैसे रखना हे अभिनाशी
मुझे प्रेम की छाँव में
bhajan hansraj raghuwanshi
कोई नहीं तुमसा तीनों
लोको में दसों दिशाओ में
महलों से ज्यादा सुख है
कैलाश की खुली हवाओ में
तुम हो जहाँ वहाँ होती है
तुम हो जहाँ वहाँ होती है
अमृत की बरसात जी
रहना है हर इक जन्म में
मुझे तुम्हारे साथ जी
वचन दिजिये ना छोड़ेंगे
कभी हमारा हाथ जी
ओ भोलेनाथ जी, ओ शम्भू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी, ओ शंकरनाथ जी
ओ भोलेनाथ जी, ओ शम्भू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी, ओ शंकरनाथ जी
देव हो तुम देवों के भोले
अमर हो अंतरयामी हो
भाग्यवान है हम त्रिपुरारी
आप हमारे स्वामी हो
देव हो तुम देवों के भोले
अमर हो अंतरयामी हो
भाग्यवान है हम त्रिपुरारी
आप हमारे स्वामी हो
पुष्प विमानो से प्यारी
हमको नंदी की सवारी जी
युगो युगो से पार्वती
भोले तुमपे बलिहारी जी
जब लाओ तुम ही लाना
जब लाओ तुम ही लाना
द्वारे मेरे बारात जी
ओ भोलेनाथ जी, ओ शम्भू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी, ओ शंकरनाथ जी
प्राण मेरे बस्तें हैं तुममें
तुम बिन मेरी नहीं गति
अग्नि कुण्ड में होके भस्म
तुम हुई थी मेरे लिए सती
शिव बिन जैसे शक्ति अधूरी
शक्ति बिन शिव आधें है
जन्मों तक ना टूटेंगे ये
जनम जनम के नातें हैं
तुम ही मेरी संध्या हो गौरी
तुम ही मेरी प्रभात जी
वचन है मेरा ना छोडूंगा
कभी तुम्हारा हाथ जी
सदा रहे हैं सदा रहेंगे
गौरी शंकर साथ जी
हे गोरा पार्वती, हे गोरा पार्वती
जी भोलेनाथ जी, ओ शंकरनाथ जी
ओ भोलेनाथ जी, ओ शम्भू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी, ओ शंकरनाथ जी
ओ मेरा भोला है
मेरे साथ साथ
मैं झूम झूम के नाचूँ
मेरा भोला है
मेरे साथ साथ
मैं झूम झूम के नाचूँ
मैं झूम झूम के नाचूँ
अर्रे घूम घुम के नाचूँ
मेरा भोला, हो मेरा भोला
मेरा भोला है
मेरे साथ साथ
मैं झूम झूम के नाचूँ
मेरा भोला है, मेरे साथ साथ
मैं घुम घुम के नाचूँ
ओ भोलेनाथ जी, ओ शम्भू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी, ओ शंकरनाथ जी
Hansraj Raghuwanshi Ke Bhajan
Mahakal Ki Mahakali Lyrics
या देवी सर्वभूतेषु
शक्ति रूपेण संस्थिता
नमस् तस्यै, नमस् तस्यै
नमस् तस्यै नमो नमः
हे महाकाली दुर्गे काली
महाकाल की महाकाली
हे महाकाली दुर्गे काली
महाकाल की महाकाली
हे महाकाली दुर्गे काली
महाकाल की महाकाली
हे महाकाली दुर्गे काली
महाकाल की महाकाली
एक चोटी पे हैं बैठे
श्री खंड महादेव
एक चोटी पे हैं बैठी
मेरी भी महाकाली
ॐ जयंती मंगला काली
भद्रकाली कपालिनी
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री
स्वाहा स्वधा नमोस्तुते
ॐ जयंती मंगला काली
भद्रकाली कपालिनी
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री
स्वाहा स्वधा नमोस्तुते
हे महाकाली दुर्गे काली
महाकाल की महाकाली
हे महाकाली दुर्गे काली
महाकाल की महाकाली
सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यंबके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यंबके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
हे महाकाली दुर्गे काली
महाकाल की महाकाली
हे महाकाली दुर्गे काली
महाकाल की महाकाली
Bhajans By Hansraj Raghuwanshi