देवी माँ शाकुम्भरी का द्वार लिरिक्स | Devi Maa Shakumbhari Ka Dwaar Lyrics

शाकुम्भरी देवी का भजन “देवी माँ शाकुम्भरी का द्वार लिरिक्स | Devi Maa Shakumbhari Ka Dwaar Lyrics” सुनने मात्र से होगी सभी इच्छाओ की पूर्ति करने वाली है। Maa Shakumbhari की आराधना करने से उनका आशीर्वाद सदा बना रहता है।


Devi Maa Shakumbhari Ka Dwaar

आओ भक्तों तुम्हें मैया से मिलाऊँ
शाकुंभरी मां के दर्शन कराऊ
देवी मां शाकुंभरी की सदा ही जय

सुख देने वाला है सबसे निराला है
देवी मां शाकुंभरी का द्वार काज है
संवारता सब के बेड़े तारता देवी मां
शाकुंभरी का द्वार
देवी मां शाकुंभरी का द्वार
भक्तों देवी मां शाकुंभरी का द्वार

दुर्गम ने जब वेद थे पाये
ब्रह्मा के वरदान से
हो गए शक्तिहीन देवता
उड़ गया धर्म जहान से

बरसों तक जब हुई ना वर्षा
जग में हाहाकार मची
महादेवी की शरण मे जाके
सब देवो ने विनती की

दर्शन देकर महामाया ने
करुणा जग पर की बड़ी
मां के सुंदर सौ नैनों से
धारा जल की फूट पड़ी

सागर नदियाँ जल से भरकर
मां ने सिद्ध हर काम किया
देवताओं ने दयामयी मां का
नाम शताक्षी रख दिया

दिव्य अलौकिक काया से फिर
उत्पन्न मां ने शाक किये
फूलों- फलों और सब्जियों से
बाग और खेत भर दिए

जग की पालनहारी मां ने
ऐसा कौतुक जब किया
सबने मिलकर महादेवी का नाम
शाकुंभरी रख दिया

जय जय माँ जय जय माँ

कष्ट सारे तारता विश्व को
है पालता देवी मां
शाकुंभरी का द्वार
काज है संवारता

सब के बेड़े तारता
देवी मां शाकुंभरी का द्वार

कहते हैं यहां शीश गिरा था
महासती महारानी का
इसीलिए सिद्धपीठ बना ये
अंबा आदभवानी का

नीलकमल से नैनों वाली
ये शक्ति महामाया है
ज्योतिर्मय नील मणियों जैसी
अनुपम इसकी काया है

इस महाशक्ति का जो प्राणी
शुद्ध चित्त अर्चन करते हैं
अमृतमयी शाकों से वो
अपने घर को भरते हैं

इसके उपासक नहीं तड़पते
जग में भूख प्यास से
सुख-समृद्धि का वर लेते
श्रद्धा और विश्वास से

इस चौखट पर झुके हुओ पर
मां की दया बरसती है
जीवन की हर खुशी पर
बिन मांगे ही मिलती है

जग जननी की चरण धूल को
माथे जो लगा लेते
वो दुर्बल बलशाली बनकर
अपनी मंजिल पा लेते

जय जय माँ जय जय माँ

सुंदर प्यारा प्यारा है
तीन लोक से न्यारा है
आस्था का महादरबार
काज है संवारता

सबके बेडे़ तारता
देवी मां शाकुंभरी का द्वार

Devi Maa Shakumbhari Ka Dwaar

हमें उम्मीद है की शाकुम्भरी देवी के भक्तो को यह आर्टिकल “देवी माँ शाकुम्भरी का द्वार लिरिक्स | Devi Maa Shakumbhari Ka Dwaar Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Devi Maa Shakumbhari Ka Dwaar Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी