Aaj Maiya Ka Kirtan Hamare Angana
आज मईया का किर्तन हमारे अंगना
हमारे अंगना हमारे अंगना
आज मईया का किर्तन हमारे अंगना
सुन किर्तन को गणपति आये
गणपति आये संग रिद्धि सिद्धि लाये
आज लंगर बटेगा हमारे अंगना
आज मईया का किर्तन हमारे अंगना
सुन किर्तन को ब्रम्हाजी आये
ब्रम्हाजी आये संग में सरस्वती को लाये
आज वेद पढेंगे हमारे अंगना
आज मईया का किर्तन हमारे अंगना
सुन किर्तन को विष्णुजी आये
विष्णुजी आये संग में लक्ष्मीजी को लाये
आज धन बरसेगा हमारे अंगना
आज मईया का किर्तन हमारे अंगना
सुन किर्तन को शिवजी आये
शिवजी आये संग में गौराजी को लाये
आज डमरू बजेगा हमारे अंगना
आज मईया का किर्तन हमारे अंगना
सुन किर्तन को कान्हाजी आये
कान्हाजी आये संग में राधाजी जी को लाये
आज मुरली बजेगी हमारे अंगना
आज मईया का किर्तन हमारे अंगना
सुन किर्तन को भगत भी आये
भगत भी आये संग में ढोलक चिमटा लाये
आज रंग बरसेगा हमारे अंगना
आज मईया का किर्तन हमारे अंगना
आज मईया का किर्तन हमारे अंगना
हमारे अंगना हमारे अंगना
आज मईया का किर्तन हमारे अंगना
- हाथ जोड़ के खड़ी हु तेरे द्वार मेरी माँ
- तेरे दर पे सर झुकाया लिरिक्स
- माँ की ममता का मोल नहीं लिरिक्स
- तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है लिरिक्स
- तेरा भवन सजा जिन फूलों से लिरिक्स
- पार करो मेरा बेडा भवानी लिरिक्स
- मैया जी तेरी महिमा गाते है लिरिक्स
- पार करो मेरा बेडा भवानी लिरिक्स
- ओ माँ मेरी पत रखियो सदा लाटावालीये
- वो है जग से बेमिसाल सखी लिरिक्स
- मैया कृपा कर दो झोली मेरी भर दो लिरिक्स