Aaj Hamare Ghar Mein Maiya Ka Kirtan Hai Lyrics
आज हमारे घर में,
मैया जी तेरा कीर्तन है,
आपको आना होगा,
हमारा निमत्रण है।
भक्तों की टोलियां,
मेरी मैया को प्यारी लगे,
हम भी आये हैं यहाँ,
मैया श्रद्धा के फूल लिए
जय जयकार बुला लो,
नाम दुःख भंजन है,
आपको आना होगा,
हमारा निमत्रण है।
वो घर स्वर्ग लगे,
जी घर जोत जगे,
उसके काज सभी,
मेरी मैयाजी पूर्ण करे
जय जयकार बुला लो,
नाम दुःख भंजन है,
आपको आना होगा,
हमारा निमत्रण है।
बड़े नसीबों से मैया,
आई ये शुभ घडी,
आपके आने से,
मेरे मन की कली है खिली
जय जयकार बुला लो,
नाम दुःख भंजन है,
आपको आना होगा,
हमारा निमत्रण है।
आज हमारे घर में,
मैया जी तेरा कीर्तन है,
आपको आना होगा,
हमारा निमत्रण है।
- हाथ जोड़ के खड़ी हु तेरे द्वार मेरी माँ
- तेरे दर पे सर झुकाया लिरिक्स
- माँ की ममता का मोल नहीं लिरिक्स
- तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है लिरिक्स
- तेरा भवन सजा जिन फूलों से लिरिक्स
- पार करो मेरा बेडा भवानी लिरिक्स
- मैया जी तेरी महिमा गाते है लिरिक्स
- पार करो मेरा बेडा भवानी लिरिक्स
- ओ माँ मेरी पत रखियो सदा लाटावालीये
- वो है जग से बेमिसाल सखी लिरिक्स
- मैया कृपा कर दो झोली मेरी भर दो लिरिक्स