Is Baat Ko Baba Hum Samajh Na Pate Lyrics


Is Baat Ko Baba Hum Samajh Na Pate Lyrics

श्री श्याम श्याम श्री श्याम श्याम
सांवरे ओ सांवरे सांवरे ओ सांवरे
इस बात को बाबा
आज तलक हम समझ ना पाते है

तेरे दर पर आकर
आंसू हमारे निकल क्यूँ जाते है
निकल क्यूँ जाते है आंसू क्यूँ आते है
तेरे दर पर आकर आंसू हमारे
निकल क्यूँ जाते है सांवरे
सांवरे ओ सांवरे सांवरे ओ सांवरे
श्याम श्याम श्याम श्याम…

कोई शिकायत नहीं हमे बाबा सारी दुनिया से
जीवन में आनंद बड़ा है केवल तेरी कृपा से
तेरी दया से जीवन में आनंद में मनाते है
तेरे दर पर आकर आंसू हमारे
निकल क्यूँ जाते है बाबा
निकल क्यूँ जाते है आंसू क्यूँ आते है
तेरे दर पर आकर आंसू हमारे निकल क्यूँ जाते है
सांवरे ओ सांवरे सांवरे ओ सांवरे

कोनसी ऐसी ख़ुशी है बाबा जो तूने नहीं दी है
दिल की हर मनसा को तुमने पल में पूरी की है
जो दिल चाहे तेरे दर वो मांगने आते है
तेरे दर पर आकर आंसू हमारे निकल क्यूँ जाते है
निकल क्यूँ जाते है आंसू क्यूँ आते है
तेरे दर पर आकर आंसू हमारे निकल क्यूँ जाते है
सांवरे ओ सांवरे सांवरे ओ सांवरे
श्याम श्याम श्याम श्याम…

दिल चाहता है हर दिन केवल ग्यारस का दिन हो
शर्मा का एक पल भी बाबा अब ना तेरे बिन हो
तेरे बिना एक पल भी बाबा जी नहीं पाते है
तेरे दर पर आकर आंसू हमारे निकल क्यूँ जाते है
निकल क्यूँ जाते है आंसू क्यूँ आते है
तेरे दर पर आकर आंसू हमारे निकल क्यूँ जाते है
सांवरे ओ सांवरे सांवरे ओ सांवरे

Is Baat Ko Baba Hum Samajh Na Pate Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी