Tum Sajti Raho Hum Sajate Rahe Lyrics
तुम सजती रहो हम सजाते रहे
माँ सजाने में आनंद आता है
तुम चंदन बनो हम पानी बने
घुल जाने में आनंद आता है
तुम सजती रहो हम सजाते रहे
माँ सजाने में आनंद आता है
तुम दीपक बनो हम बाती बने
लौ लगाने में आनंद आता है
तुम सजती रहो हम सजाते रहे
माँ सजाने में आनंद आता है
तुम सागर बनो हम लहरे बने
डूब जाने में आनद आता है
तुम सजती रहो हम सजाते रहे
माँ सजाने में आनंद आता है
तुम मिश्री बनो हम माखन बने
मिल जाने में आनंद आता है
तुम सजती रहो हम सजाते रहे
माँ सजाने में आनंद आता है
तुम चंदा बनो हम चकोरी बने
दिल लगाने में आनंद आता है
तुम सजती रहो हम सजाते रहे
माँ सजाने में आनंद आता है
तुम सुनती रहो हम सुनाते रहे
मैया गाने में आनंद आता है
तुम सजती रहो हम सजाते रहे
माँ सजाने में आनंद आता है
तुम बनो हम धागा बने
गुथ जाने में आनंद आता है
तुम सजती रहो हम सजाते रहे
माँ सजाने में आनंद आता है
- नवरात्री स्पेशल माता रानी के भजन
- जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामा गौरी
- अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती
- माँ काली की आरती (मंगल की सेवा)
- श्री दुर्गा चालीसा लिरिक्स
- श्री दुर्गा स्तुति लिरिक्स
- अथ सप्तश्लोकी दुर्गा लिरिक्स
- दुर्गा अमृतवाणी
- दुर्गा गायत्री मंत्र लिरिक्स
- देवी सूक्तम लिरिक्स
- विश्वम्भरी स्तुति लिरिक्स
- देव्यपराधक्षमापन स्तोत्रम्
- नवरात्री स्पेशल माता रानी के भजन
- या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता
- तूने मुझे बुलाया शेरावालिये
- चलो बुलावा आया है
- सर को झुकालो शेरावाली को मनालो
- आए मैया के नवराते हो रहे घर घर में जगराते
- मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे
- प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
- माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
- मैं बालक तू माता लिरिक्स
- जिस दिन मैया जी तेरा दर्शन होगा