मेरे नैनों की प्यास बुझा दे | Mere Naino Ki Pyas Bujha De

दुर्गा माता का भजन “मेरे नैनों की प्यास बुझा दे | Mere Naino Ki Pyas Bujha De” सोनू निगम जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।


Mere Naino Ki Pyas Bujha De

शेर पे सवार मेरी शेरांवाली माँ
पहाड़ों में बसी मेरी मेहरावाली माँ
रूप हैं तेरे कई ज्योता वाली माँ
नाम है तेरे कई लाटा वाली माँ
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ
हो…
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ

मेरे नैनों की प्यास बुझा दे
माँ तू मुझे दर्शन दे
अपने चरणों का दास बना ले
माँ तू मुझे दर्शन दे

शेर पे सवार मेरी शेरांवाली माँ
पहाड़ों में बसी मेरी मेहरावाली माँ
रूप हैं तेरे कई ज्योता वाली माँ
नाम है तेरे कई लाटा वाली माँ
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ
हो…
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ

दयालु तू है माँ क्षमा कर देती है
सभी के कष्टों को माँ तू हर लेती है
जय कारा शेरां वाली दा
बोल साचे दरबार की जय
तू ही जग जननी है तू ही जग पालक है
चराचर की मैया तू ही संचालक है
तू ही संचालक है, तू ही संचालक है

अपनी ज्योत में मुझको समा ले
माँ तू मुझे दर्शन दे
माँ तू मुझे दर्शन दे
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे
माँ तू मुझे दर्शन दे
माँ तू मुझे दर्शन दे

दूर अब तुझसे माँ मैं ना रह पाउँगा
प्यास तेरे दर्शन की माँ अब न सह पाउँगा
जय कारा शेरां वाली दा
बोल साचे दरबार की जय
आसरा एक तेरा बाकि सब सपना है
तेरे बिन हे मैया कोई ना अपना है
कोई ना अपना है, कोई ना अपना है

मेरे पैरों में पड़ गए छाले
अब तो मुझे दर्शन दे
माँ तू मुझे दर्शन दे
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे
माँ तू मुझे दर्शन दे
माँ तू मुझे दर्शन दे
अपने चरणों का दास बना ले
माँ तू मुझे दर्शन दे
माँ तू मुझे दर्शन दे

शेर पे सवार मेरी शेरांवाली माँ
पहाड़ों में बसी मेरी मेहरावाली माँ
रूप हैं तेरे कई ज्योता वाली माँ
नाम है तेरे कई लाटा वाली माँ
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ
हो…
शेर पे सवार मेरी शेरांवाली माँ
पहाड़ों में बसी मेरी मेहरावाली माँ
जय माँ…
हो माँ….
शेरावाली माँ…
मेहरावाली माँ…

Mere Naino Ki Pyas Bujha De

Mere Naino Ki Pyas Bujha De PDF


हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरे नैनों की प्यास बुझा दे | Mere Naino Ki Pyas Bujha De” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Mere Naino Ki Pyas Bujha De” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी