गोकुल की हर गली मे मथुरा की हर गली मे लिरिक्स | Gokul Ki Har Gali Me Mathura Ki Har Gali Me Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “गोकुल की हर गली मे मथुरा की हर गली मे लिरिक्स | Gokul Ki Har Gali Me Mathura Ki Har Gali Me Lyrics” शेखर मौर्या जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Gokul Ki Har Gali Me Mathura Ki Har Gali Me Lyrics

गोकुल की हर गली मे,
मथुरा की हर गली मे,
कान्हा को ढूँढ़ता हूँ,
दुनिया की हर गली मे॥

गोकुल गया तो सोचा,
माखन चुराता होगा,
या फ़िर कदम्ब के नीचे,
बंसी बजाता होगा,
गोकुल की हरगली मे,
ग्वालिन की हर गली मे,
कृष्णा को ढूँढ़ता हूँ,
दुनिया की हर गली मे॥

शायद किसी बहन की,
साड़ी बढ़ाता होगा,
या फिर वो बिष का प्याला,
अमृत बनाता होगा,
भक्तो की हर गली मे,
प्रेमी की हर गली मे,
कान्हा को ढूँढ़ता हूँ,
दुनिया की हर गली मे॥

ढूंढा गली गली में,
खोजा डगर डगर में,
मुझको मिला कन्हैया,
दिल वालो की गली में,
गुजरी की हर गली में,
प्रेमी की हर गली मे,
कान्हा को ढूँढ़ता हूँ,
दुनिया की हर गली मे॥

गोकुल की हर गली मे,
मथुरा की हर गली मे,
कान्हा को ढूँढ़ता हूँ,
दुनिया की हर गली मे॥

Gokul Ki Har Gali Me Mathura Ki Har Gali Me Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “गोकुल की हर गली मे मथुरा की हर गली मे लिरिक्स | Gokul Ki Har Gali Me Mathura Ki Har Gali Me Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Gokul Ki Har Gali Me Mathura Ki Har Gali Me Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी