मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का अति पावन भजन “मोरे श्यामल वरण के राम लिरिक्स | More Shyamal Varan Ke Ram Lyrics” – राजेंद्र प्रसाद सोनी जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में राम भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।
More Shyamal Varan Ke Ram Lyrics
मोरे स्यामल वरन के राम ।
राम मोहे प्यारे लगें ।।
मस्तक मुकुट और तिलक विराजे,
कानन कुंडल प्रभु को साजे ।
लये हाथ धनुष और बान,
राम मोहे प्यारे लगें ।।
सुंदरता जिन्हें देख लज़ाबे,
सूरज चंदा शीश झुकाबें ।
वे टी निर्वल के बलराम,
राम मोहे प्यारे लगें ।।
धनुष तोड़ प्रभु सिये को धारे,
पत्थर नार अहिल्या तारे ।
वे तो पतितो के सीता राम,
राम मोहे प्यारे लगें ।।
वन वन जा प्रभु राक्षस मारे,
खर दूषन वाली खों तारे ।
गीध मर गये प्रभु के काम,
राम मोहे प्यारे लगें ।।
रावण को लंका में मारे,
भक्तों की प्रभु ने उद्धारे ।
राजेन्द्र जपते प्रभु को नाम,
राम मोहे प्यारे लगें ।।
More Shyamal Varan Ke Ram Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्तो को यह आर्टिकल “मोरे श्यामल वरण के राम लिरिक्स | More Shyamal Varan Ke Ram Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “More Shyamal Varan Ke Ram Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।