बाबा में हारा हूँ लिरिक्स | Baba Mai Hara Hu Lyrics


Baba Mai Hara Hu Lyrics

बाबा.. मैं हारा हूँ,
बाबा, मैं हारा हूँ,
साँवरिया मुझे दीद दिला दे,
मुझको अपना देश दिखा दे,
दरस दिखा दे खाटू वाले,
मैं जग से हारा हूँ,
बाबा.. मैं हारा हूँ,
बाबा, मैं हारा हूँ।

देखो ना मेरी ये हालत,
मैं भी तो हूँ तेरा बालक,
मैं तेरा बालक तू जग पालक,
फिर क्यों मैं हारा हूँ,
बाबा.. मैं हारा हूँ,
बाबा, मैं हारा हूँ।

जो भी साँचे मन से आए,
खाली ना उसको लौटाए,
कैसे बताऊँ मैं साँवरिया,
कितना मैं हारा हूँ,
बाबा.. मैं हारा हूँ,
बाबा, मैं हारा हूँ।

कैसे डूबे उसकी नैयाँ,
तेरे सहारे जो हो कन्हैया,
पार लगाने वाले बाबा,
मैं गम का मारा हूँ,
बाबा.. मैं हारा हूँ,
बाबा, मैं हारा हूँ।

बाबा.. मैं हारा हूँ,
बाबा, मैं हारा हूँ,
साँवरिया मुझे दीद दिला दे,
मुझको अपना देश दिखा दे,
दरस दिखा दे खाटू वाले,
मैं जग से हारा हूँ,
बाबा.. मैं हारा हूँ,
बाबा, मैं हारा हूँ।

Baba Mai Hara Hu Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी