Tali Baja Lena Lyrics
आज है जगराता माई का माँ को मना लेना
अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना
हाथ उठा के जोर लगा जयकारे लगा लेना
अरे ये बहनाजी जरा ताली बजा लेना
मिलेगा जो मांगोगे तुमको नहीं कोई शंका
सारी दुनिया में बजता है माई का डंका
माई के दरपे ज्योत जली है सर को झुका लेना
अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना
ये है मेहरा वाली मैया सब को खिलाती है
बिछड़े हुए सब को मैया पल में मिलाती है
माई के दरपे ज्योत जली है सर को झुका लेना
अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना
चिन्तपुरनी मैया सबकी चिंता मिटाती है
हारे हुए सभी को मैया माँ ही जिताती है
भक्त सुनाये माँ की महिमा तू संग में गा लेना
अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना
आज है जगराता माई का माँ को मना लेना
अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना
हाथ उठा के जोर लगा जयकारे लगा लेना
अरे ये बहनाजी जरा ताली बजा लेना
- नवरात्री स्पेशल माता रानी के भजन
- जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामा गौरी
- अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती
- माँ काली की आरती (मंगल की सेवा)
- श्री दुर्गा चालीसा लिरिक्स
- श्री दुर्गा स्तुति लिरिक्स
- अथ सप्तश्लोकी दुर्गा लिरिक्स
- दुर्गा अमृतवाणी
- दुर्गा गायत्री मंत्र लिरिक्स
- देवी सूक्तम लिरिक्स
- विश्वम्भरी स्तुति लिरिक्स
- देव्यपराधक्षमापन स्तोत्रम्
- नवरात्री स्पेशल माता रानी के भजन
- या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता
- तूने मुझे बुलाया शेरावालिये
- चलो बुलावा आया है
- सर को झुकालो शेरावाली को मनालो
- आए मैया के नवराते हो रहे घर घर में जगराते
- मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे
- प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
- माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
- मैं बालक तू माता लिरिक्स
- जिस दिन मैया जी तेरा दर्शन होगा