Daya Itni Si Ho Jaye Lyrics


Daya Itni Si Ho Jaye Lyrics

दया इतनी सी हो जाए किरपा इतनी सी हो जाए,
हो ओह्जल तुम माँ आँखों से कभी वो दिन नही आये
तुम्हारी याद चलती सांसो की तारो से जुड़ जाए,
तेरा दर हो मेरा सिर हो तमासा ये उमर भर हो
तेरे कदमो में जग जननी उमर अपनी गुजर जाए,
दया इतनी सी हो जाए किरपा इतनी सी हो जाए।

जो करदे दूर तुम से माँ ना उस सुख की तमना है
भुलादे तुम को ही जो माँ न उस धन की तमाना है,
तेरा दर हो मेरा सिर हो तमासा ये उमर भर हो
तेरे कदमो में जग जननी उमर अपनी गुजर जाए,
दया इतनी सी हो जाए किरपा इतनी सी हो जाए।

ना शोहरत मांगता मैं वो बना दे जो एह्न्कारी
ना ऐसा चाहता कुछ मैं जो छीने मुझसे माँ प्यारी,
तेरा दर हो मेरा सिर हो तमासा ये उमर भर हो
तेरे कदमो में जग जननी उमर अपनी गुजर जाए,
दया इतनी सी हो जाए किरपा इतनी सी हो जाए।

बिछड़ के तुम से मैं मैया सिर्फ ठोकर ही खाऊ गा,
तुम्हे खो कर के मैं मैया पाउगा तो क्या पाउगा,
तेरा दर हो मेरा सिर हो तमासा ये उमर भर हो
तेरे कदमो में जग जननी उमर अपनी गुजर जाए,
दया इतनी सी हो जाए किरपा इतनी सी हो जाए।

Daya Itni Si Ho Jaye Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी