श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा लिरिक्स | Rishta Tu Bana Le Shyam Se Aaram Payega Lyrics” नीरज अवस्थी जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Rishta Tu Bana Le Shyam Se Aaram Payega Lyrics
तेरे हर दुःख में हर सुख में यही काम आएगा
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा
ये ऐसा सच्चा साथी हर दुःख में साथ निभाए
इस जग में हार गया जो उसे बढ़ कर गले लगाए
जब ठुकरा देगी दुनिया यही साथ आएगा
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा
ये अहिलवती का लाल हारे का बना सहारा
दिया शीश दान नटवर को पर माँ का वचन न टाला
तिहु लोक में ऐसा दानी न कोई और पायेगा
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा
श्री कृष्णा का हाल न पूछो किया कैसा छाल ये है
जहर जहर बहते थे आब्स बस इतना ही कह पाए
मेरे नाम से तू कलियुग में पहचान जायेगा
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा
खाटू में जो भी आता मेरे श्याम से नज़र मिलता
वो श्याम दीवाना होकर बस इसमें ही खो जाता
तू आज अमन इसे धयले भव पर जायेगा
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा
तेरे हर दुःख में हर सुख में यही काम आएगा
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा लिरिक्स | Rishta Tu Bana Le Shyam Se Aaram Payega Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Rishta Tu Bana Le Shyam Se Aaram Payega Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।