Kothe Upar Kothri Maiya Ka Bhawan Saja Dungi
जो मेरी मैया टिका माँगे बिंदी और लगा दूंगी
जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी
जो मेरी मैया कुंडल माँगे नथनी भी पैहरा दूंगी
जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी
जो मेरी मैया पैंडल माँगे माला भी पैहरा दूंगी
जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी
जो मेरी मैया चूड़ी माँगे मेहंदी भी लगवा दूंगी
जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी
जो मेरी मैया चोला माँगे चुनर भी ओढा दूंगी
जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी
जो मेरी मैया पायल माँगे बुछुये भी मंगा दूंगी
जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी
