श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “Hasti Hi Aisi Hoti Hai Har Shyam Diwane Ki Lyrics” आमिर अली और रवि शर्मा जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Hasti Hi Aisi Hoti Hai Har Shyam Diwane Ki Lyrics
हर वक़्त वजह ना पूछो मेरे मुस्काने की
हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की
मुस्कान प्यारी मैंने सांवरे से पाई
यही तो है श्याम नाम की साँची कमाई
कीमत तुम क्या जानो अनमोल ख़ज़ाने की
हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की
पतझड़ सा जीवन अब तो हरा और भरा है
रवि की तरह लाखों का जीवन तरा है
चढ़ी खुमारी इसको अब श्याम तराने की
हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की
श्याम सहारा भक्तों का प्यारा लीले की सवारियां
दीनो का ये दास कन्हैया करता रखवारियाँ
खाटू बुलाता प्यार लुटाताभक्तों पे करता मेहरबानियां
दीनो की ये करता रखवारियाँ
देखो तो जाके एक बार खाटू का मौसम
कसम से कहोगे जीवन हो गया रोशन
नहीं ज़रूरत मुझको ज़्यादा फरमाने की
करो तैयारी तुम भी संग में खाटू जाने की
हर वक़्त वजह ना पूछो
Hasti Hi Aisi Hoti Hai Har Shyam Diwane Ki Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “Hasti Hi Aisi Hoti Hai Har Shyam Diwane Ki Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Hasti Hi Aisi Hoti Hai Har Shyam Diwane Ki Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।