Zindadi Meri Bana De Baba Shyam Lyrics


Zindadi Meri Bana De Baba Shyam Lyrics

हार गया हूँ खुद से बाबा अब तो राह दिखा दे
जिंदड़ी मेरी बना बाबा जिंदड़ी मेरी बना दे

जिंदड़ी मेरी बना दे बाबा श्याम बाबा श्याम
जिन्दड़ी मेरी बना दे ओ खाटू वाले बाबा
रस्ता मुझे दिखा दे ओ खाटू वाले बाबा
जिन्दड़ी मेरी बना दे ओ खाटू वाले बाबा

दुनिया नहीं मेरी मै हूँ नहीं किसी का
फिरता हूँ मारा मारा कोई कारण नहीं ख़ुशी का
अपना मुझे बना ले ओ खाटू वाले बाबा
जिन्दड़ी मेरी बना दे ओ खाटू वाले बाबा

हारा हुआ हूँ जग से अब दामन यही पसारा -२
भक्तो ने कहा मुझको हारे का तू ही सहारा
अब तो मुझे जीता दे ओ खाटू वाले बाबा
जिन्दड़ी मेरी बना दे ओ खाटू वाले बाबा

अन्धो को तूने दिखाया बहरो को तूने सुनाया -२
भटका हुआ था जो भी चलना उसे सिखाया
जीना मुझे सीखा दे ओ खाटू वाले बाबा
जिन्दड़ी मेरी बना दे ओ खाटू वाले बाबा

रस्ता मुझे दिखा दे ओ खाटू वाले बाबा
जिन्दड़ी मेरी बना दे ओ खाटू वाले बाबा

Zindadi Meri Bana De Baba Shyam Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी