पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “राम की मस्ती में हनुमान रहते लिरिक्स | Ram Ki Masti Me Hanuman Rehte Lyrics” – केशव शर्मा जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।
Ram Ki Masti Me Hanuman Rehte Lyrics
राम की मस्ती में तू बाबा,
रहता हरदम हमेश टूल्ल,
ना कोई तुमसा है पॉवरफुल,
ना कोई तुमसा है पॉवरफुल ।।
संकट के पल में,
इसको विचारों,
संकट को दूर कर दे,
नाम जो इसको दिल से पुकारे ।।
दिल में सरूर भर दे,
भक्तो की तू बिगड़ी बनाने,
बैठा है हर पल,
ना कोई तुमसा है पॉवरफुल ।।
मूर्छा में जब लक्ष्मण जी पड़े थे,
पर्वत लाया तुमने,
बूटी संजीवनी लेकर के बाबा,
उनको बचाया तुमने ।।
तेरे आगे वो काम हो जाए,
जिनका नहीं कोई हल,
ना कोई तुमसा है पॉवरफुल,
ना कोई तुमसा है पॉवरफुल ।।
Ram Ki Masti Me Hanuman Rehte Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “राम की मस्ती में हनुमान रहते लिरिक्स | Ram Ki Masti Me Hanuman Rehte Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Ram Ki Masti Me Hanuman Rehte Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।