भगवान गणेश “सब से पहले गणेशा लिरिक्स | Sab Se Pehle Ganesha Lyrics” प्रमोद त्रिपाठी जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।
Sab Se Pehle Ganesha Lyrics
कोई शुभ काम हो सब से पहले
गणेशा को हम सब मनाये,
रीती देव ने इसकी चलाई
इस रीती को हम सब निभाये ।
कोई शुभ काम हो सब से पहले
गणेशा को हम सब मनाये ।।
वक्तुंरड अंकुश कर धारी
मूषक की करते है सवारी,
लम्बोदर को मोदक है भाये
भाव से इनको खिलाये ।
कोई शुभ काम हो सब से पहले
गणेशा को हम सब मनाये ।।
रिद्दी सिद्धि के है ये स्वामी
शुभ और लाभ के अन्तर्यामी यामी,
विघ्न बाधा हरे गोरी नंदन
रोली चन्दन जो इनको चडाऐ ।
कोई शुभ काम हो सब से पहले
गणेशा को हम सब मनाये ।।
तुम सा दयालु देव न दूजा
प्रथम हो जग में इनकी पूजा,
गाये प्रामोद इनकी महिमा
पद में पंकज भी प्रीत लगाये ।
कोई शुभ काम हो सब से पहले
गणेशा को हम सब मनाये ।।
हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “सब से पहले गणेशा लिरिक्स | Sab Se Pehle Ganesha Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Sab Se Pehle Ganesha Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।