जय जय महावीर हनुमान लिरिक्स | Jai Jai Mahaveer Hanuman Lyrics

पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “जय जय महावीर हनुमान लिरिक्स | Jai Jai Mahaveer Hanuman Lyrics” – संदीप सूद जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।


Jai Jai Mahaveer Hanuman Lyrics

जय जय महावीर हनुमान,
सब के बिगड़े बनाईयो काम,
सालासर में ज्योत है तेरी,
मेहंदीपुर तेरा धाम ।।
जय जय महावीर हनुमान,
सब के बिगड़े बनाईयो काम ।।

अंजनी के प्यारे हो, मईया के दुलारे हो,
दीन दुखी के बाला, तुम ही सहारे हो,
तेरे रोम रोम में बसते,
रघुकुल के श्री राम ।।
जय जय महावीर हनुमान,
सब के बिगड़े बनाईयो काम ।।

पवन पुत्र उड़े, पवन की चाल रे,
उठा लिया परबत, किया जो कमाल रे,
लाए संजीवनी बूंटी,
बचाए लक्ष्मण जी के प्राण ।।
जय जय महावीर हनुमान,
सब के बिगड़े बनाईयो काम ।।

बचपन में तूने, प्रभु मेरे बाला
सूरज को अपने, मुख में था डाला,
तेरे तेज़ को देख देवता,
हो गए सभी हैरान ।।
जय जय महावीर हनुमान,
सब के बिगड़े बनाईयो काम ।।

गुण तेरे गाऊँ मैं,
तुझको मनाऊँ मैं,
संदीप के संग तेरे,
मेहंदीपुर आऊँ मैं ।।

कहे सितारा अवगुणहारा,
दो ऐसा वरदान,
जय जय महावीर हनुमान,
सब के बिगड़े बनाईयो काम ।।

Jai Jai Mahaveer Hanuman Lyrics

Jai Jai Mahaveer Hanuman Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “जय जय महावीर हनुमान लिरिक्स | Jai Jai Mahaveer Hanuman Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Jai Jai Mahaveer Hanuman Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी