Ganesh Chaturthi Special Header

अमर कथा श्री बावा लाल दयाल जी की | Amar Katha Shri Bawa Laal Dayal Ji


Amar Katha Shri Bawa Laal Dayal Ji

आऊंगा मैं सदा द्वार पे तेरे,
चरणो में बैठ के, श्याम सवेरे,
तेरा नाम मैं जपूंगा, तेरा नाम मैं जपूंगा ।

पूजा भी तू, ध्यान भी तू,
तू ही गुरु, ध्यान भी तू,
बावा लाल, हे दयाल अब तो बार बार,
तेरा नाम मैं जपूंगा, तेरा नाम मैं जपूंगा ।

तू विशवास आस भी तू,
जीवन तू, स्वास भी तू,
बावा लाल, हे दयाल अब तो बार बार,
तेरा नाम मैं जपूंगा, तेरा नाम मैं जपूंगा।

देव भी तू, धरम भी तू
सुख देवता, करम भी तू
बावा लाल, हे दयाल अब तो बार बार,
तेरा नाम मैं जपूंगा, तेरा नाम मैं जपूंगा।

Amar Katha Shri Bawa Laal Dayal Ji

Leave a Comment