नमन तुम्हे गणराज आरती लिरिक्स | Naman Hai Tujhko Hey Gajraj Lyrics

भगवान गणेश “नमन है तुझको हे गजराज लिरिक्स | Naman Hai Tujhko Hey Gajraj Lyrics” अनुज नागेंद्र जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।


Naman Hai Tujhko Hey Gajraj Lyrics

नमन है तुझको हे गजराज,
कृपा करदो मुझपर महाराज,
विघ्न विनाशक प्रथम पूज्य तुम,
दुनिया के सरताज ।
कृपा करदो मुझपर महाराज,
नमन है तुझको हे गजराज,
नमन है तुझको हे गजराज,
कृपा करदो मुझपर महाराज ।।

गुणों के स्वामी तुम हो,
अन्तर्यामी तुम हो,
हो तुम वेदो के ज्ञाता,
तुम ही हो बुद्धि प्रदाता ।
जिनकी कृपा से बनते जग में,
बुद्धिमान कविराज,
कृपा करदो मुझपर महाराज,
कृपा करदो मुझपर महाराज ।।

नमन है तुझको हे गजराज,
कृपा करदो मुझपर महाराज ।।

प्राण तुम रिद्धि सिद्धि के,
देवता हो प्रसिद्धि के,
नाम शुभ लाभ तुम्हारा,
हो जग के पालनहारा ।
सुर नर मुनि पूजित वन्दित,
इस जग के अधिराज,
कृपा करदो मुझपर महाराज,
कृपा करदो मुझपर महाराज ।।

नमन है तुझको हे गजराज,
कृपा करदो मुझपर महाराज ।।

पार्वती शिव के बालक,
सृष्टि के तुम हो पालक,
सुने जो तेरी गाथा,
झुका दे अपना माथा ।
अनुज गजेंद्र तड़प कर तुझको,
देते है आवाज,
कृपा करदो मुझपर महाराज,
कृपा करदो मुझपर महाराज ।।

नमन है तुझको हे गजराज,
कृपा करदो मुझपर महाराज ।।

विघ्न विनाशक प्रथम पूज्य तुम,
दुनिया के सरताज ।
कृपा करदो मुझपर महाराज,
नमन है तुझको हे गजराज ।।

नमन है तुझको हे गजराज,
कृपा करदो मुझपर महाराज ।।

गौरी के लाल तुमको

घर में पधारो गजानन जी

गणपति अथर्वशीर्ष

रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति

Naman Hai Tujhko Hey Gajraj Lyrics

नमन तुम्हे गणराज आरती PDF


हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “नमन है तुझको हे गजराज लिरिक्स | Naman Hai Tujhko Hey Gajraj Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Naman Hai Tujhko Hey Gajraj Lyrics ” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी