गौरी के लाल तुमको लिरिक्स | Gauri Ke laal Tumko Lyrics

भगवान गणेश “गौरी के लाल तुमको लिरिक्स | Gauri Ke laal Tumko Lyrics” राकेश कला जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।


Gauri Ke laal Tumko Lyrics

गौरी के लाल तुमको,
सादर नमन हमारा ।
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा ।।

हर काम से मैं पहले,
सुमिरण करूँ तुम्हारा ।
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा ।।

हो लाड़ले उमा के,
शिव जी के हो दुलारे ।
संग रिद्धि सिद्धि देवी,
रहती सदा तुम्हारे ।।

सेवक है प्रिय मूषक,
वाहन प्रभु तुम्हारा ।
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा ।।

हो चार भुजा धारी,
भारी विशाल काया ।
पुष्पों की गले माला,
सिंदूर तिलक भाया ।।

मोदक है सबसे प्यारा,
भोजन प्रभु तुम्हारा ।
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा ।।

कही वक्रतुण्ड हो तुम,
कही अर्ध चंद्र धारी ।
कोई एकदन्त कहता,
कोई बोले विघ्नहारी ।।

किस नाम से प्रभु जी,
किस नाम से प्रभु जी ।
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा ।।

लम्बोदरा तुम्ही हो,
तुम्ही गजकर्ण हो प्यारे ।
चमके करोड़ो सूरज,
प्रभु तेज से तुम्हारे ।।

जिस नाम से पुकारूँ,
देना प्रभु सहारा ।
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा ।।

कहती है दुनिया तुमको,
शुभ कार्य करने वाले ।
नादान इस ‘अमर’ को,
दो ज्ञान के उजाले ।।

आकर के हे गजानन,
मेटो विघन हमारा ।
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा ।।

गौरी के लाल तुमको,
सादर नमन हमारा ।
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा ।।

हर काम से मैं पहले,
सुमिरण करूँ तुम्हारा ।
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा ।।

गजाननं भूतगणादि सेवितं

गजानन करदो बेड़ा पार

सबसे पहले तुम्हे मनाऊ

गणपती राखो मेरी लाज

Gauri Ke laal Tumko Lyrics

Gauri Ke laal Tumko Lyrics pdf


हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “गौरी के लाल तुमको लिरिक्स | Gauri Ke laal Tumko Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Gauri Ke laal Tumko Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी