कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “अब किसी महफ़िल में जाने की हमें फुर्सत नहीं लिरिक्स | Ab Kisi Mehfil Me Jaane Ki Hamein Fursat Nahi Lyrics” देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Ab Kisi Mehfil Me Jaane Ki Hamein Fursat Nahi Lyrics
अब किसी महफ़िल में जाने,
की हमें फुर्सत नहीं,
दुनिया वालो को मनाने,
की हमें फुर्सत नहीं।।
एक दिल है जिसमे मेरा,
बस गया है सांवरा,
अब कही दिल को लगाने,
की हमें फुर्सत नहीं,
अब किसी महफ़िल मे जाने,
की हमें फुर्सत नहीं,
दुनिया वालो को मनाने,
की हमें फुर्सत नहीं।।
ये जो आंखे है हमारी,
मिल गयी है श्याम से,
अब कही आँखे मिलाने,
की हमें फुर्सत नहीं,
अब किसी महफ़िल में जाने,
की हमें फुर्सत नहीं,
दुनिया वालो को मनाने,
की हमें फुर्सत नहीं।।
एक सर है झुक गया जो,
आपके दरबार में,
अब कही सर को झुकाने,
की हमें फुर्सत नहीं,
अब किसी महफ़िल मे जाने,
की हमें फुर्सत नहीं,
दुनिया वालो को मनाने,
की हमें फुर्सत नहीं।।
अब किसी महफ़िल में जाने,
की हमें फुर्सत नहीं,
दुनिया वालो को मनाने,
की हमें फुर्सत नहीं।।

हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “अब किसी महफ़िल में जाने की हमें फुर्सत नहीं लिरिक्स | Ab Kisi Mehfil Me Jaane Ki Hamein Fursat Nahi Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Ab Kisi Mehfil Me Jaane Ki Hamein Fursat Nahi Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।