भगवान गणेश “जय हो गिरिजा के लाल लिरिक्स | Jai Ho Girija Ke Laal Lyrics” नरेंद्र चंचल जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।
Jai Ho Girija Ke Laal Lyrics
जय हो गिरिजा के लाल,
जय हो शम्भू के लाल ।
हे गणनायक, करुना सागर,
तुम हो दीन दयाल ।।
जय हो गिरिजा के लाल ।
जय हो शम्भू के लाल ।।
विघ्न के हर्ता हे अविनाशी कार्तिक के भैया,
कार्तिक के भैया, कार्तिक के भैया ।
अब तो किनारे लगा दो ये नैया,
हो सुना है तुम्हारा तो ह्रदय विशाल ।।
जय हो गिरिजा के लाल,
जय हो शम्भू के लाल ।
जय हो गिरिजा के लाल,
जय हो शम्भू के लाल ।।
हे गणनायक, करुना सागर,
तुम हो दीन दयाल ।
जय हो शम्भू के लाल,
जय हो गिरिजा के लाल ।।
जय हो शम्भू के लाल ।
जय हो गिरिजा के लाल ।।
जय हो जय हो…..
जय हो जय हो…..
कोई कहे तुम ऋण मोचन हो,
कोई कहे वरदानी ।
सृष्टि में तुझसा नहीं और ब्रह्मज्ञानी,
जानते हो अंतर्यामी सबके दिल का हाल ।।
जय हो गिरिजा के लाल,
जय हो शम्भू के लाल ।
जय हो गिरिजा के लाल,
जय हो शम्भू के लाल ।।
हे गणनायक, करुना सागर,
तुम हो दीन दयाल ।
जय हो शम्भू के लाल,
जय हो गिरिजा के लाल ।।
जय हो शम्भू के लाल ।
जय हो गिरिजा के लाल ।।
प्रभु तेरे सिन्दूर वर्ण की करते हैं हम पूजा,
करते हैं हम पूजा, करते हैं हम पूजा ।
दयावान निर्दोष तुझसा ना दूजा,
हमरे भी संकट हरने आओ तत्काल ।।
जय हो गिरिजा के लाल,
जय हो शम्भू के लाल ।
जय हो गिरिजा के लाल,
जय हो शम्भू के लाल ।।
हे गणनायक, करुना सागर,
तुम हो दीन दयाल ।
जय हो शम्भू के लाल,
जय हो गिरिजा के लाल ।।
जय हो शम्भू के लाल ।
जय हो गिरिजा के लाल ।।
Jai Ho Girija Ke Laal Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “जय हो गिरिजा के लाल लिरिक्स | Jai Ho Girija Ke Laal Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Jai Ho Girija Ke Laal Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।